Advertisement
MP के विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम की मंगलवार की दोपहर अचानक से तबीयत खराब हो गई है। इसके बाद उन्हें तत्काल हेलिकॉप्टर से भोपाल रवाना किया गया है। भाजपा सूत्रों की मानें तो दोपहर के समय विधानसभा अध्यक्ष रीवा स्थित सिविल लाइन बंगले में आराम कर रहे थे, तभी उनका ब्लड प्रेशर डाउन होने लगा। इसके बाद तत्काल रीवा के चिकित्सकों की टीम घर पहुंची।प्राथमिक जांच में बीपी की शिकायत सामने आई है। बेहतर उपचार के लिए भोपाल के डॉक्टरों से संपर्क किया। वहां से भोपाल आने की सलाह दी गई। ऐसे में राज्य शासन की ओर से भोपाल स्टेट हैंगर से हेलिकॉप्टर रीवा भेजा गया। हेलिकॉप्टर दोपहर 3.15 बजे रीवा एयरपोर्ट आया। यहां से भोपाल स्टेट हैंगर के लिए 3.35 बजे रवाना हो गया है। इस दौरान जिला प्रशासन के जिम्मेदार मौजूद रहे।भाजपा नेता ने कहा कि बाबू जी रविवार को देवताबाल क्षेत्र के पालर गांव में विकास यात्रा की सभा कर रहे थे। तभी अचानक तबीयत बिगड़ी है। उनके शरीर में हरारत व हल्की बुखार है। सोमवार को दिनभर आराम के बाद मंगलवार की सुबह राजधानी के चिकित्सकों से बात चल रही थी। ऐसे में भोपाल स्टेट हैंगर से हेलिकॉप्टर आया है।समर्थकों ने बताया कि विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम लगातार चार बार से विधानसभा चुनाव जीत रहे है। वे पहली बार 2003 के विधानसभा चुनाव में मनगवां से जीत दर्ज की। इसके बाद मनगवां सीट को आरक्षित कर दिया गया। ऐसे में 2008, 2013 और 2018 में गिरीश गौतम ने देवतालाब विधानसभा से जीत की हैट्रिक लगाई है।बता दें कि 67 वर्षीय गिरीश गौतम देवतालाब क्षेत्र से बेटे राहुल गौतम के लिए चुनावी जमीन तैयार कर रहे है। राहुल गौतम हाल ही में जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लडा, लेकिन अपने ही चचेरे भाई से चुनाव हार गए। हालांकि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दो कार्य काल पहले राहुल गौतम जिला पंचायत सदस्य का चुनाव जीते थे। तब उनको जिला पंचायत उपाध्यक्ष बनाया गया था।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |