कोलार समस्याओं में नंबर वन
कोलार के कोंग्रेस नेता राहुल राठौर ने कहा कि कोलार इलाके के विकास को लेकर कहा कि बीजेपी झूठ प्रचार करती रहती है।
राठौर ने कहा पिछले 3 साल से हम कोलार क्षेत्र की सभी समस्याओं को उजागर कर रहे हैं ,लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है मंत्री नेता ,पार्षद सब अपने चंदे धंदे में लगे हैं और कोलार की जनता परेशान है।
हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा और बीजेपी की पूरी घोषणाए सिर्फ जुमला साबित हो रही है,कोलार की जनता बूँद बूँद पानी,गंदगी,सड़क के गड्ढे,,स्ट्रीट लाइट के अँधेरे और राशन दुकानों के भ्रस्टाचार से बुरी तरह पीड़ित है। बीजेपी के शासन में इन समस्याओं में कोलार no.1 है।