Advertisement
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्य मंत्री कमलनाथ छतरपुर में बागेश्वर धाम पहुंचे। आपको बता दें बागेश्वर धाम में धर्म रक्षार्थ और भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने का यज्ञ चल रहा है। जिसमें कमलनाथ ने शिरकत की। कमलनाथ पहले बागेश्वर धाम में बने हेलीपैड पर उतरे। जहां उनका कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने बालाजी हनुमान जी के दर्शन कर ,बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री से मुलाकात की। कमलनाथ ने इस मुलाकात पर कहा की मैं हनुमान जी का भक्त हूँ। मैंने छिंदवाड़ा में हनुमान जी का सबसे बड़ा मंदिर बनवाया है। हनुमान जी के दर्शन करके मैंने प्रदेश की जनता के कुशल मंगल की कामना की है। वहीं उन्होंने इस दौरान बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि। हिंदुत्व सबका है ,उसपर सिर्फ बीजेपी का ही अधिकार नहीं है। और जब उनसे पूछा गया कि ,महाराज यहां भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने का यज्ञ कर रहे हैं। तो उन्होंने कहा कि भारत संविधान से चलता है। इसके बाद कमलनाथ पन्ना के अजयगढ़ के लिए निकल गए।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |