Advertisement
वो कहते हैं न कि दिल का दर्द कभी न कभी जुबां पर आ ही जाता है। ऐसा हि कुछ हाल मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ का नज़र आ रहा है। और वहीं कमलनाथ के दर्द बयान करने के बाद कृषि मंत्री कमल पटेल ने नाथ और कांग्रेस पर हल्ला बोल दिया है। पटेल ने कहा कांग्रेसियों ने दिवास्वप्न देख कर हार की हकीकत को स्वीकार किया है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का इन दिनों एक बयान सामने आया है। जिसमे उन्होंने कहा है कि मैं किसी चेहरे या पद की खोज में नहीं हूं। जिसे लेकर राजनितिक गलियारों में काफी हलचल मची हुई है। और कमलनाथ के इस बयान को लेकर कई कयास लगाए जा रहे हैं। वहीं कमलनाथ के इस बयान पर प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने तुरंत अटैक करते हुए बोला कि कांग्रेस और कमलनाथ ने स्वीकार कर लिया है कि आगामी चुनाव में कांग्रेस की हार सुनिश्चित है। तभी कमलनाथ ने हताशा पूर्ण बयान दिया है। कमलनाथ के बयान से स्पष्ट है कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस का सफाया होना है।
कमल पटेल ने कहा कि पिछले दिनों प्रदेश में भावी मुख्यमंत्री कमलनाथ के पोस्टर लगाए गए थे और अधिकारियों कर्मचारियों को धमका रहे थे। कि 8 महीने बाद मैं आ रहा हूं ,और मेरी चक्की बहुत बारीक पीसती है। कमल पटेल ने कहा जो धमकाने वाले थे। वे औंधे मुंह गिर गए हैं। और अब कह रहे हैं कि मैंने बहुत कुछ पा लिया है ,मुझे कुछ नहीं चाहिए। जिस से स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि कांग्रेस की हार निश्चित है। कृषि मंत्री पटेल ने दावा करते हुए कहा कि आगामी चुनावों में भारतीय जनता पार्टी पीएम मोदी और सीएम शिवराज के द्वारा किए गए विकास कामों के आधार पर पुनः सत्ता में वापसी करेगी। क्योंकि हमारी पार्टी ने विकास कार्यों के आधार पर जनता के दिलों को जीता है। पटेल ने कहा कमलनाथ का बयान हकीकत का बयान है। जिससे स्पष्ट है कि हार का दिवास्वप्न कांग्रेसी जनों ने देख लिया है। वहीं कमलनाथ के सर्वे की बात पर भी पटेल ने कटाक्ष करते हुए कहा कि। उन्होंने जो सर्वे कराया है उसमें कांग्रेस के कई विधायक हार रहे हैं। और जिन्हें सर्वे के आधार पर पार्टी जीता हुआ मान रही है। वे ज्यादा वोटों से हारेंगे। कृषि मंत्री ने कहा कांग्रेस पार्टी के अंदर चारों ओर निराशा और हताशा का माहौल फैला हुआ है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |