Video

Advertisement


सीएम ने कहा प्रदेश के विकास में उपयोग होगा इंदौर ब्रांड
सीएम ने कहा प्रदेश के विकास में उपयोग होगा इंदौर ब्रांड

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर में विगत दिनों प्रवासी भारतीय सम्मेलन और इन्वेस्टर्स समिट के सफल आयोजन से अभिभूत होकर कहा कि इंदौर अब ग्लोबल सिटी बन गया है। इंदौर एक ब्रांड हो गया है। इंदौर ब्रांड का उपयोग प्रदेश के विकास में किया जायेगा। इंदौर को स्वच्छता के साथ ही विकास के हर क्षेत्र में देश में अव्वल बनाया जायेगा। इंदौर को हेल्थ हब, स्टार्टअप हब, औद्योगिक राजधानी के क्षेत्र में भी अव्वल बनायेंगे। इंदौर में विगत दिनों राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय स्तर के दो महत्वपूर्ण आयोजन प्रवासी भारतीय सम्मेलन एवं ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के सफलतापूर्वक सम्पन्न होने पर आज मुख्यमंत्री चौहान के मुख्य आतिथ्य में “धन्यवाद इंदौर” सम्मान समारोह एवं संध्या भोज का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने दोनों आयोजनों में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग देने वालों के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने इन आयोजनों में सहयोग देने वाले सभी वर्गों और इंदौर के नागरिकों का सम्मान किया और उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त की।

 

मुख्यमंत्री चौहान ने सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि उनके द्वारा दिन-रात पूर्ण लगन, मेहनत एवं कर्मठता से किये गये कार्यों से ही ये आयोजन सफल हुए हैं। इंदौर ने स्वागत-सत्कार की अपनी गौरवशाली परम्परा को कायम रखा। इंदौर के हर नागरिक ने अपनी सहभागिता निभाई। उन्होंने कहा कि स्वागत-सत्कार की परम्परा को आगे बढ़ाते हुये इंदौर ने मेहमानों के लिये “पधारो म्हारो इंदौर” कार्यक्रम से एक नया उदाहरण प्रस्तुत किया है। मेहमान नवाजी का ऐसा बेहतर उदाहरण विरले ही देखने को मिलते हैं। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि माँ अहिल्या की कृपा सदैव इंदौर पर रहती है। आज का मंच अद्भूत मंच है। मंच पर प्राय: जन-प्रतिनिधि रहते हैं, परंतु आज यह “धन्यवाद इंदौर” का कार्यक्रम है। आज इंदौर का नाम रोशन करने वाले मंच पर हैं। अपनी कर्मठता, लगनशीलता, कर्त्तव्य परायणता से वे आम से खास बन गये हैं। इन्होंने दूसरों के लिये आदर्श उदाहरण प्रस्तुत किया है । इंदौर ग्लोबल सिटी बन गया है। सभी वर्गों ने अपनी सक्रिय सहभागिता से दोनों आयोजनों को अविस्मरणीय बना दिया। मैं इंदौर को प्रणाम करता हूँ। इंदौर अद्भूत शहर है। मीडिया ने नो निगेटिव न्यूज देकर आदर्श उदाहरण प्रस्तुत किया है। इंदौर एक शहर नहीं परिवार, विचार और संस्कार है। जो ठान लेता है वह करके दिखाता है। स्वच्छता इसका बेहतर उदाहरण है। इंदौर ने दिल खोल कर मेहमानों का स्वागत किया है। मेजबानी का बेहतर उदाहरण प्रस्तुत किया है। इंदौर कमाल का शहर है। सबको अपने जैसा मानो, जियो और जीने दो, वसुधैव कुटुम्बकम का भाव अपनाने वाला शहर है।

 

मुख्यमंत्री चौहान ने सफाईकर्मी, योग मित्र, ट्राफिक मित्र, वाहन चालक, ग्रीन ग्लोबल गार्डन के सहयोगी, वायरमेन, माली, स्वदेशी मेला मित्र आदि मैदानी कर्मचारियों को अपने साथ मंच पर बैठा कर उनका सम्मान किया और उन्हें प्रमाण-पत्र वितरित किये। इंदौर के जन-प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री चौहान का साफा बाँध कर तथा पुष्प माला पहनाकर सम्मान किया। मुख्यमंत्री चौहान ने सभी सहयोगियों के साथ फोटो सेशन भी कराया। मुख्यमंत्री ने खेलों इंडिया कार्यक्रम के शुभंकर का स्वागत किया और सभी के साथ मिल कर खेलों इंडिया के थीम साँग गाया। मुख्यमंत्री ने नागरिकों से खेलो इंडिया गेम्स में भी सहयोग का आह्वान किया। जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, इंदौर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा, जिला पंचायत अध्यक्ष रीना मालवीय, विधायक रमेश मेंदोला, आकाश विजयवर्गीय, संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा आईजी राकेश गुप्ता सहित जन-प्रतिनिधि, नागरिक एवं अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।

Kolar News 23 January 2023

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2024 Kolar News.