Advertisement
चुनावी साल हैं और नेताओं की ज़ुबानी जंग जारी है। कभी पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सीएम शिवराज पर तंज कस्ते हैं। तो कभी मुख्यमंत्री शिवराज कमलनाथ को आड़े हाथों लेने से नहीं चूकते। इस बार मुख्यमंत्री शिवराज ने कमलनाथ कुंठित कह दिया। और कहा की काठ की हांडी एक बार ही चढ़ती है दोबारा नहीं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बदले वाले बयान पर कहा कि ,यह कमलनाथ की कुंठा बोल रही है। कभी वो खुदको भावी मुख्यमंत्री बताते है,कभी भविष्य वक्त हो जाते है ,पंचांग पढ़ने लगते है, एक कुंठित व्यक्ति ही ऐसी भाषा बोल सकता है। देख लूंगा, निपटा दूंगा , पीस दूंगा ,कल के बाद परसो आता है। कमलनाथ जी आप बुज़ुर्ग नेता हैं, कम से कम संयम का परिचय दीजिये। अब गली में खड़ा कोई कार्यकर्त्ता ऐसी भाषा बोल दे तो ठीक लगता है। शिवराज ने कहा कमलनाथ का वचन पत्र ढोंग पत्र है। आजकल वे रोज़ एक ट्वीट कर देते हैं। कर्ज़ा माफ़ ,सबको रोज़गार ,उनके वचन पत्र के वादे उन्होंने पूरे नहीं किये। और फिर अब ढोंग कर रहे हैं ,सपने दिखा रहे हैं ,और सपनों के लिए कौन कौन क्या क्या लिख सकता है लिख दो ,करना तो है नहीं। लेकिन काठ की हांडी एक बार चड़ती है बार बार नही। सीएम शिवराज ने कहा डबल इंजन की सरकार दिल्ली में हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में और प्रदेश में हमारी सरकार प्रदेश के विकास और जनकल्याण के महायज्ञ में लगी हुई है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |