Advertisement
किसान-कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री कमल पटेल ने कहा है कि सभी मिल-जुल कर प्रयास करें और हरदा को नम्बर वन जिला बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएँ। जिले के प्रभारी और जल-संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि हरदा के विकास कार्य प्राथमिकता से कराये जाना सुनिश्चित करें। मंत्रीद्वय शनिवार को हरदा जिला पंचायत सभाकक्ष में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। मंत्रीद्वय ने सतना में आयोजित राज्य स्तरीय प्रधानमंत्री आवास योजना गृह-प्रवेश कार्यक्रम में वर्चुअली शामिल होकर हरदा जिले के 495 हितग्राही को आवासों की सौगात दी। कृषि मंत्री पटेल ने कहा कि हरदा गेहूँ, चना और मूंग उत्पादन में अग्रणी जिला है। किसान खेतों की मेड़ पर प्रदेश सरकार द्वारा चलाये गये अंकुर अभियान में पौध-रोपण करें। मंत्री पटेल ने कहा कि हरदा जिले को प्राकृतिक खेती में भी अव्वल बनाना है। उन्होंने किसानों की आय को दोगुना करने और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लक्ष्य को पूरा करने के लिये सभी को सतत सम्मिलित प्रयास करने के निर्देश दिये।
प्रभारी मंत्री सिलावट ने शासन की जन-कल्याणकारी योजनाओं का समुचित लाभ पात्रताधारियों को दिलाने अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जन-सेवा अभियान में सभी पात्रताधारियों को योजनाओं में लाभान्वित करने कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी जाये। मंत्री सिलावट ने गरीब परिवारों को पात्रता पर्ची वितरित करने के निर्देश दिये। जल-संसाधन विभाग के अधिकारियों को नहरों के दोनों छोर पर किसानों के सहयोग से पौध-रोपण करने को कहा। मंत्री श्री सिलावट ने ड्रग माफिया, भू-माफिया और रेत माफिया के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये। धनतेरस के अवसर पर हरदा जिले के जनपद पंचायत खिरकिया के 185, जनपद पंचायत टिमरनी के 170 और जनपद पंचायत हरदा के 140 हितग्राही प्रधानमंत्री आवास योजना से शनिवार को लाभान्वित हुए। अब सभी हितग्राही परिवार अपने नये घरों में दीपावली मनायेंगे। कृषि मंत्री पटेल और प्रभारी मंत्री सिलावट ने सभी परिवारों को बधाई और शुभकामनाएँ दी।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |