Advertisement
राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा है कि राज्य सरकार हर नागरिक की समस्याओं के निराकरण और पात्र लोगों को शासन की योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए हर ग्राम पंचायत में मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान में शिविर लगा रही है। अब नागरिकों को योजनाओं का लाभ लेने के लिये सरकारी दफतरों के चक्कर नहीं लगाना पड़ेंगे। उन्होंने नागरिकों से आहवान किया कि वे जागरूक होकर शासन की योजनाओं का लाभ लें और अपना जीवन सफल बनायें। राजस्व मंत्री राजपूत आज सागर जिले की ग्राम पंचायत झिला, पचमा तथा खेजरामाफी में जन-सेवा शिविर को संबोधित कर रहे थे।
शिविर में ग्रामीणों से रू-ब-रू होते हुए राजस्व मंत्री ने समस्याएँ सुनी और उनके निराकरण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। इस दौरान उन्होंने ग्राम पंचायत झिला तथा खेजरा माफी में 4 करोड़ की लागत से बनने वाले अस्पताल का भूमि-पूजन भी किया। राजस्व मंत्री ने कहा कि इन अस्पतालों में अत्याधुनिक चिकित्सा उपकरण उपलब्ध के साथ प्रसव की सुविधा भी होगी, जिससे ग्रामीण क्षेत्र की माता-बहनों को दूर अस्पताल में नहीं जाना पड़ेगा। राजस्व मंत्री ने ग्राम पंचायतों में मंगल भवन, कचरा गाड़ी सहित सड़क का भूमि-पूजन कर विकास कार्यों की सौगात ग्रामवासियों को दी। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन में चल रहे नल जल योजनाओं के कार्यों की निगरानी क्षेत्र के लोग भी करें। शिविर में जन-प्रतिनिधि, अधिकारी और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |