Advertisement
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री तथा पूर्व केन्द्रीय मंत्री मुलायम सिंह यादव के निधन पर दु:ख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री चौहान ने स्व. यादव को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि वे देश के वरिष्ठ नेता थे। स्व. यादव जमीन से जुड़े ऐसे नेता थे, जिन्होंने उत्तरप्रदेश की राजनीति की धारा ही बदल दी थी। समाजवादी आंदोलन को आगे बढ़ाने में उनका महत्वपूर्ण योगदान था और उन्होंने उत्तरप्रदेश की जनता की बहुत सेवा की। मुख्यमंत्री चौहान ने मीडिया को जारी संदेश के माध्यम से ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति, शोकाकुल परिवार तथा समर्थकों को यह गहन दु:ख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की है।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |