Advertisement
निर्वाचन आयोग ने महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और वर्तमान मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे- दोनों गुटों पर शिवसेना का नाम और पार्टी के प्रतीक-चिह्न तीर-धनुष का उपयोग करने पर रोक लगा दी है। यह रोक अंधेरी-पूर्व विधानसभा उप-चुनाव के लिए लगाई गई है। आयोग ने एक अंतरिम आदेश जारी कर दोनों प्रतिद्वंद्वी गुटों पर इस मामले में अंतिम निर्णय होने तक पाबंदी लगा दी है ताकि वे अपने अधिकारों और हितों की रक्षा कर सकें। आयोग ने कहा कि दोनों गुट अब नए नाम से जाने जाएंगे और यह नाम शिवसेना शब्द से जुड़ा भी हो सकता है। आयोग ने यह भी कहा है कि दोनों गुटों को उप-चुनाव के लिए अपना नया प्रतीक-चिह्न चुनना होगा। आयोग ने दोनों गुटों से कहा है कि वे अपना नया नाम और प्रतीक चिह्न सोमवार दोपहर एक बजे तक आयोग को उपलब्ध करा दे। आपको बता दें उद्धव ठाकरे और सीएम शिंदे ने शिवसेना होने का दावा किया था। जिसको लेकर यह मामला चुनाव आयोग पहुंचा था। इसमें शिंदे ने दावा किया था की असली शिवसेना उनकी है।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |