Advertisement
आप चाहें तो इसे राजनीति कहें या समस्या निराकरण का तरीका। नागरिकों की समस्याओं के निराकरण के लिए महापौर आलोक शर्मा अपने निवास पर ‘भोपाल की चौपाल’ का आयोजन करेंगे।
आलोक की इस चौपाल में नागरिकों की समस्याओं का मौके पर निराकरण करने के लिए निगम के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। आईएसबीटी में रहवासी और व्यापारी संघों के साथ बैठक में महापौर आलोक शर्मा ने यह घोषणा की। खुले में शौच मुक्त (ओडीएफ) अभियान का जिक्र करते हुए महापौर ने कहा कि वे ‘रोको-टोको अभियान’ चलाएंगे। महापौर एमआईसी सदस्यों और पार्षदों के साथ सार्वजनिक स्थलों पर भ्रमण कर लोगों को गांधीवादी तरीेके से समझाइश देंगे।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |