Advertisement
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने राष्ट्रीय स्वयं सेवा संघ और विश्व हिंदू परिषद की तुलना पीएफआई से की थी। जिसे लेकर भोपाल की हुज़ूर सीट से बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने दिग्विजय पर निशाना साधा है। उन्होंने दिग्गी को ही पीएफआई और पाकिस्तान का एजेंट बताते हुए कहा कि दिग्विजय ऐसे संगठनों के दूत बनकर भारत की जनता को भ्रमित करते हैं। अभी उन्हें कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष नहीं बनाया जा रहा, इसलिए भी उन्हें पागलपन के दौरे पड़ रहे हैं। घटनाक्रम पर केंद्र सरकार की पूरी नजर है। देश में अपराध करने की छूट किसी को नहीं दी जाएगी। दरअसल राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने 22 सितंबर को 15 राज्यों में पीएफआई के ठिकानों पर छापे मारे थे। जिसके बाद मध्यप्रदेश से भी चार संदिग्धों को उठाया गया था। जिसके बाद शनिवार को दिग्विजय सिंह ने आरएसएसएस और विश्व हिंदू परिषद की तुलना पीएफआई से की थी। उन्होंने कहा था कि जो कोई भी नफरत फैलाते हैं, वो एक ही थाली के चट्टे-बट्टे हैं। उन्होंने पीएफआई के खिलाफ सरकारी कार्रवाई के बाद राष्ट्रीय स्वयं सेवा संघ और विहिप के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है । इन सभी मुद्दों को लेकर भी मध्यप्रदेश की राजनीति में काफी गहमा गहमी चल रही है ।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |