Advertisement
इन दिनों देश की राजनीती में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा काफी चर्चा में है। राहुल गाँधी की यह यात्रा एक बार फिर चर्चा में आयी है। भारत जोड़ो यात्रा के सदस्यों को लेकर एक वीडियो सामने आया है। जो इन दिनों सोशल मीडिआ पर काफी वायरल हो रहा है। उक्त वीडियो में देखा जा सकता है की कुछ लोग एक दुकानवाले की दुकान पर तोड़फोड़ करते हुए नज़र आरहे है। बताया जा रहा है की इस दुकान वाले का आरोप है की भारत जोड़ो यात्रा के लिए चंदा देने से मना करने पर कांग्रेसियों ने उसकी दुकान की यह हालत की है। दुकानदार का नाम एस फवाज है और वह कोल्लम में सब्जी की दुकान चलाता है। फवाज ने बताया की 14 सितंबर को वह रोज़ की तरह अपनी दुकान चला रहा था। इसी दौरान उसकी दुकान पर कांग्रेस के कुछ लोकल लीडर उसकी दुकान पर आये। उन्होंने भारत जोड़ो यात्रा के लिए चंदे की मांग की। जिसपर मैंने उन्हें 500 रूपए दे दिए। लेकिन उन्होंने 2000 रूपए की मांग की जो की मेरे पास नहीं थे। और मैने इतने पैसे चंदे के नाम पर देने से मना कर दिया। जसको लेकर उन लोगों ने मेरी दुकान की तोड़फोड़ कर दी और मेरी सब्जी भी सड़क पर फेक दी। कांग्रेस कार्यकर्ताओं का यह वीडियो सामने आने के बाद केरल कांग्रेस के अध्यक्ष के.सुधाकरन द्वारा पार्टी के 3 कार्यकर्ताओं को सस्पेंड कर दिया गया है। के.सुधाकरन ने कहा हम दूसरी पार्टियों की तरह कॉर्पोरेट फंडिंग से पैसा नहीं लेते हैं। हम छोटे स्तर पर चंदा लेते हैं, जिसे लोग अपनी मर्जी से देते हैं। कोल्लम की घटना में शामिल 3 कार्यकर्ताओं को सस्पेंड कर दिया गया है। वे हमारी विचारधारा का प्रतिनिधित्व नहीं करते और उनका बर्ताव जायज नहीं है।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |