Advertisement
मध्य प्रदेश में केन्द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने ग्वालियर में एक हजार एक सौ अठाईस करोड़ रुपये की लागत की सात राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन किया और आधारशिला रखी। इन परियोजनाओं की कुल लंबाई दो सौ 22 किलोमीटर है। गडकरी ने इस अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए घोषणा की कि ग्वालियर में स्वर्णरेखा पर दोनों चरणों की एलेवेटेड रोड का निर्माण मलेशिया के अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी के साथ किया जाएगा। उन्होंने कहा कि छह लेन के आगरा-ग्वालियर ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे को यमुना एक्सप्रेस-वे से जोड़ दिया जाएगा और आगरा ग्वालियर एक्सप्रेस-वे पर एक लॉजिस्टिक पार्क भी बनाया जाएगा। केन्द्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, केन्द्रीय नागरिक विमानन तथा इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इस कार्यक्रम में उपस्थित थे। मध्य प्रदेश की भौगोलिक स्थिति को देखते हुए इन परियोजनाओं के कार्यान्वयन से वाहनों की आवाजाही सुचारू होगी और ईंधन बचेगा।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |