Advertisement
मध्यप्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नरेंद्र सलूजा वायरल विवादित ऑडियो कांड में फसते ही चले जा रहे है। इस मामले में क्राइम ब्रांच ने 5 सितंबर को ग्वालियर क्राइम ब्रांच थाने में तलब किया था। लेकिन सलूजा ने अफसरों को व्यक्तिगत कारण बता कर उनसे 7 दिन का समय माँगा था। लेकिन जब इस बारे में सलूजा से पूछा गया तो उन्होंने साडी बातें नकारते हुए कहा की उन्हें कोई भी नोटिस नहीं आया है। उन्होंने कहा की मुझे इस बारे में कुछ भी पता नहीं था मुझे तो खुद मीडिया के ज़रिये इस बात का पता चला है। हम आपको बता दें की 27 अगस्त को सोशल मीडिया पर मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ के मीडिया सलाहकार नरेन्द्र सलूजा ने एक ऑडियो वायरल किया था। और सलूजा ने यह कहते हुए वीडियो शेयर किया था की इस ऑडियो में बात कर रहे व्यक्ति भारतीय जनता पार्टी के है। ऑडियो में सुनाई दे रहा था की दो लोग नगरीय निकाय चुनाव के टिकट को लेकर बात कर रहे है। एक पक्ष दूसरे पक्ष से टिकट के संबंध में बात कर रहा था। दूसरा पक्ष पांच लाख रुपए में टिकट पक्का करने की बात कह रहा था। इस ऑडियो के बाद सियासी गलियारों में हलचल मच गयी। और बीजेपी ने इस को गंभीरता से लेते हुए 27 अगस्त को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर अमित सांघी को लिखित शिकायत की थी। साथ ही कहा था कि इस तरह के ऑडियो टेप से भाजपा की छवि खराब करने का काम किया गया है। जिसके बाद एसएसपी अमित सांघी ने तत्काल क्राइम ब्रांच को मामले की जांच सौंपी थी। इसी मामले की जांच के लिए सलूजा को सोमवार (5 सितंबर) को तलब किया गया था।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |