Advertisement
बीजेपी में बड़े बदलाव की कवायद चल रही है। इसके लिए एक के बाद कई बैठक ली जा रहीं हैं। रविवार को बीजेपी प्रदेश कार्यालय में प्रदेश के प्रभारी पी मुरलीधर राव, प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा व सीएम शिवराजसिंह चौहान के साथ ही राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय की उपस्थिति में प्रदेश भर के पदाधिकारियों की अहम बैठक प्रारंभ हुई। शाम को कोर ग्रुप की अहम बैठक होगी। इस बैठक के लिए केंद्रीय मंत्रियों ज्योतिरादित्य सिंधिया और नरेंद्रसिंह तोमर को भी बुलाया गया है. बीजेपी कोर ग्रुप की शाम 5 बजे से बुलाई गई बैठक में क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय जामवाल भी शामिल होंगे। चल रही बैठक में प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने नगर निकाय व ग्राम पंचायत के चुनावों में मिले परिणामों पर खुशी जताई- कार्यसमिति की बैठक में दो प्रस्ताव रखे जाने हैं। बीजेपी की इस अहम बैठक में शामिल होने के लिए केंद्रीय मंत्री सिंधिया भोपाल आएंगे और बीजेपी ऑफिस में बैठक में शामिल होकर वापस दिल्ली लौट जाएंगे। जानकारी के अनुसार अभी चल रही बैठक में प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने नगर निकाय व ग्राम पंचायत के चुनावों में मिले परिणामों पर खुशी जताई। उन्होंने बताया कि बीजेपी कार्यकर्ताओं ने 100 रुपए के कूपन में साढ़े 8 करोड़ रुपए की समर्पण निधि जुटाई है। प्रदेश के करीब 15 जिलों में जिला अध्यक्षों को बदला जा सकता है- गौरतलब है कि एमपी में बीजेपी अगले कुछ दिनों में बड़े परिवर्तन करनेवाली है। प्रदेश के खाली पड़े निगम या मंड़लों में नियुक्तियां की जा सकती हैं. इसके साथ ही प्रदेश के करीब 15 जिलों में जिला अध्यक्षों को बदला जा सकता है. इन जिला अध्यक्षों को पुअर परफॉरमेंस के कारण हटाए जाने की बात कही जा रही है. ये दोनों काम पितृपक्ष के पहले ही हो सकते हैं। बीजेपी कोर ग्रुप की शाम 5 बजे से बुलाई गई बैठक में क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय जामवाल भी शामिल होंगे।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |