Advertisement
मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल अब पूरी तरह से ठीकहो गए हैं। कोरोना संक्रमण के बाद उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया था जहां इलाज के बाद सोमवार सुबह उनकी छुट्टी कर दी गई। कोरोना मुक्त हुए गवर्नर मंगुभाई पटेल एम्स से सीधे राजभवन पहुंचे। राज्यपाल पटेल को एम्स में 9 दिनों तक भर्ती रखा गया। इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी राज्यपाल पटेल की सेहत जानने के लिए एम्स पहुंचे थे। कोरोना के कारण प्रारंभिक दिनों में उन्हें आक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया था। पर दो दिन उन्हें आक्सीजन देना भी बंद कर दिया गया था। फेफड़ों का संक्रमण ठीक हो जाने पर आक्सीजन देना बंद किया गया था। इसके बाद भी उन्हें बतौर सावधानी एम्स में ही रखा गया और सोमवार को आखिरकार पूर्णतः स्वस्थ हो जाने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। अस्पताल से राजभवन के लिए रवाना होने के पहले उन्होंने एम्स परिसर में पीपल का एक पौधा भी रोपा। इस दौरान उनके साथ एम्स के कार्यपालक निदेशक डा. अजय सिंह और अस्पताल अधीक्षक डा. मनीषा श्रीवास्तव भी मौजूद थीं। उनकी हालत लगातार सुधरती गई। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी इस दौरान दो बार राज्यपाल का हालचाल जानने के लिए एम्स पहुंचे थे ।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |