Video

Advertisement


शहडोल समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को सीएम की फटकार
शहडोल समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को सीएम की फटकार

रविवार को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ने शहडोल जिले की समीक्षा बैठक ली। इस दौरान मुख्या शहडोल जिले के ODOP की सीएम ने  तारीफ भी की उन्होंने कहा ODOP में जो आपने काम किया है, उसकी मै प्रशंसा करता हूँ। हल्दी उत्सव जो किया उसके बारे में बताएं। इस काम को अच्छे से जारी रखिये डायलेसिस सेवा के लिए बधाई देता हूँ। 300 से अधिक मरीजों को लाभ दिया है। पहले स्थान पर जिला है आपका। जल जीवन मिशन पर उन्होंने कहा मैं आपके काम से पूरी तरह से असंतुष्ट हूँ। शहडोल की पूरी रिपोर्ट शाम तक दीजिये। जो कार्य पूरे हुए हैं। उनका लोकार्पण प्रभारी मंत्री , विधायकों से कराए हम करोड़ों रुपए खर्च कर रहे हैं।  योजनाओं का लाभ मिले लोगों को, ये देखें। नलजल योजना के क्रियान्वयन का सही जवाब न देने पर मुख्यमंत्री ने एक्जक्यूटिव इंजीनियर जमकर फटकार लगायी और कहा मुझे सीधा बताओ, जुलाई तक कितना होना था, और कितना हुआ है। यह नहीं चलेगा, आपने टारगेट कैसे तय किया।  69768 हो गया पूरा,अभी कह रहे थे कि 50 हजार हुआ है। उन्होने कहा मुझे एक सवाल का जवाब दीजिये, जुलाई तक कितने कनेक्शन होने थे, कितने हुए। जब इतना नहीं बता पा रहे हैं, तो फिर कैसे माने काम हुआ है। उन्होंने आदेश देते हुए कहा की प्रभारी मंत्री जी आप जाकर नल जल योजना चेक करे,  गुणवत्ता ठीक है या नहीं। काम गुणवत्तापूर्ण हो रहा है या नहीं।  हम अरबों रुपये खर्च कर रहे हैं। यह हमारा दायित्व है कि हम ढंग से देखें। बाकी मैं विभाग से पूछ रहा हूं, कई गांवों में अभी भी पानी की समस्या है। कई गांवों से शिकायत आई है। मुझे साफ जवाब दो, पानी मिल रहा है या नहीं? कितनी शिकायतें हैं पीएचई की, निकाल कर दो मुझे।

 

 

मुख्यमंत्री शिवराज ने अमृत सरोवर 51 पूरे, 30 सरोवर में से 70 से 75 प्रतिशत पूरे हो चुके है। ये ऐतिहासिक बनें। शिवराज ने कहा मैं चाहता हूं शहडोल जिले की प्रशंसा हो। उन्होंने कानून व्यवस्था का जायजा लेते हुए कहा भूमाफिया के विरुद्ध 70 कार्रवाई हुई है जिसमे 118 एकड़ जमीन जो की  55 करोड़ कीमत की है। उसका क्या उपयोग हो रहा है। यह भूमि आवास के लिए उपलब्ध कराए। गुंडे बदमाशों की सूची दी जाये जिसपर एसपी ने कहा की 1300 गुंडे बदमाशों की सूची बनाई है। टॉप 50 की भी बनाई है। जिसपर सीएम ने कहा की जो टॉप पर है उन्हें क्रश करो। नशे के कारोबार पर ध्यान देने की जरूरत है। कसकर कार्रवाई करें। मैं यही चाहता हूं कि एक टीम के रूप में काम करें। मेरा जिद, जुनून और सेवा है कि हम जनता की सेवा करें। कैम्प लगाएं, बात करें, जनता की समस्या पर ध्यान दें। टीम भावना से काम कर लोगों को अधिकतम संतुष्टि दे पाएं।

 

Kolar News 29 August 2022

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.