Video

Advertisement


मिख्यमंत्री शिवराज ने पन्ना कलेक्टर संजय कुमार मिश्रा को वर्चुअल मीटिंग कर फटकार लगायी
मिख्यमंत्री  शिवराज ने पन्ना कलेक्टर संजय कुमार मिश्रा को वर्चुअल मीटिंग कर  फटकार लगायी

मिख्यमंत्री शिवराज पन्ना जिले की समीक्षा बैठक ली। यह मीटिंग वर्चुअल मोड पर हुई, जिसमे CM ने पन्ना कलेक्टर संजय कुमार मिश्रा पर नाराज़गी जताई। कलेक्टर संजय कुमार अपने जिले की जानकारी नहीं दे पा रहे थे। सीएम शिवराज ने पुछा की आवास योजना के कामो में देरी क्यों हो रही है , जिस पर कलेक्टर ने जियो टैगिंग में दिक्कत बताई है। अफसरों ने बताया की ,शहरी आवास योजना के तहत मार्च 2021 के बाद 10,000 आवास को स्वीकृति मिली है जिनमे से 62% आवास ही पूरे हुए हैं बाकी पर काम जारी है। इस पर मिख्यमंत्री शिवराज ने शहरी आवास योजना के लिए कलेक्टर पर नाराजगी जताई। मिख्यमंत्री ने पुछा कि आवास योजना के कामों को कमिश्नर भी देखते हैं या नहीं, क्या परेशानी है। कलेक्टर ने जब कहा की  मार्च में 6500 नए आवास मंजूर हुए हैं इसलिए भी देरी हुई है। जिसपर मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा  पन्ना कलेक्टर संजय कुमार मिश्रा बताएं कि, अगर 4 महीने तक जियो टैगिंग चलती रहेगी तो कैसे काम चलेगा ? उन्होंने यह भी कहा की पन्ना कलेक्टर के पास या तो कोई जानकारों नहीं है या फिर कुछ बता नहीं पा रहे हो , और ये बहुत ही गलत है।

 

साथ ही मिख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि मेरे पास आवास योजना को लेकर शिकायतें आ रही हैं,  जानकारी है, कि इसमें अनुचित मांग कि गई है। CM ने इस पर सख्ति से करवाई के आदेश दिए हैं और कहा है देखो कि ये क्या मामला है, जांच करो और रिपोर्ट दो। सीएम ने कहा : मेरे पूछने का सीधा मतलब है कि अगर कहीं भी ऐसी मांग हो रही है तो उसे शासकीय सेवा से बर्खास्त कर दो। इस दौरान मिख्यमंत्री ने जलजीवन मिशन की समीक्षा ली और कहा जलजीवन मिशन के काम में भी देरी हुई है। ये एक महत्वपूर्ण योजना है और कलेक्टर इसके ढंग से मॉनिटरिंग करें। साथ ही मिख्यमंत्री ने कहा जो भी लोन स्वीकृत हुए हैं उनकी रिपोर्ट दें। ये गरीबों के विकास की योजना है। एक बार पीएम, सीएम स्कीम के हितग्राहियों को बुलाकर उन्हें इसकी जानकारी दी जाए।

Kolar News 27 August 2022

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2024 Kolar News.