Advertisement
मुख्यमंत्री चौहान की शहीदों के परिजन के साथ मुलाकात
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मध्यप्रदेश सरकार शहीदों के परिजन के साथ हर समय खड़ी है। उन्होंने कहा कि अमर शहीदों की यादों को संजोने के लिये उनके गाँव की पवित्र माटी वीरता के मंदिर शौर्य स्मारक में रखी जायेगी। श्री चौहान ने यह बात आज यहाँ अपने निवास पर शहीदों के परिजन से आत्मीय मुलाकात के मौके पर कही।
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि देश की रक्षा में अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले शहीदों का देश कर्जदार है। उन्होंने अपनी वीरता और साहस से दुश्मन के नापाक इरादों को कामयाब नहीं होने दिया। उनका यह बलिदान व्यर्थ नहीं जायेगा। उन्होंने शहीदों के परिजनों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की।
कार्यक्रम में प्रदेश के विभिन्न अंचल से शहीदों के परिजन अपने गाँव की पवित्र माटी को साथ लेकर आये। बलिदानी मिट्टी को एक बड़े पात्र में एकत्रित कर शौर्य स्मारक में शहीदों की स्मृति के रूप में सहेजकर रखा जायेगा। इस मौके पर मुख्यमंत्री श्री चौहान एवं उनकी धर्मपत्नी साधनासिंह ने शहीदों के परिजन से पूरे श्रद्धा-भाव से मुलाकात की।गृह मंत्री भूपेन्द्र सिंह, मुख्य सचिव अंटोनी डिसा, अपर मुख्य सचिव गृह बी.पी.सिंह, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव एस.के.मिश्रा, अन्य जन-प्रतिनिधि तथा शहीदों के परिजन मौजूद थे।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |