Advertisement
मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा की सख्ती के बाद गूगल ने ऑनलाइन एप को लेकर कार्रवाई शुरू कर दी। गूगल ने भारत के प्ले स्टोर से लोन देने वाले लगभग 2000 से अधिक एप को हटा दिया है। और शर्तों का उल्लंघन करना और संदिग्ध ऑफलाइन व्यवहार के लिए इन एप के खिलाफ कार्रवाई की गई है।दरअसल कुछ समय से एमपी में अवैध ऑनलाइन एप से लोन लेने वालों की संख्या लगातार बढ़ते जा रही थी। और लोन ना चुकाने पर एप के कर्मचारियों द्वार गलत तरीकों का व्यवहार किया जा रहा था। जिसके बाद उनको ब्लैकमेल, उनके परिजनों, दोस्तों को मैसेज भी भेजा जा रहा था। इससे लोग सुसाइड तक कर ले रहे थे। वहीं इंदौर में भी एक परिवार द्वारा ऑनलाइन एप से लोन लेकर उसके जाल में फंसकर की गई सामूहिक आत्महत्या को सरकार ने गंभीरता से लिया था। यहां एक युवक ने अपनी पत्नी और बच्चों का जहर देकर मार डाला था और उसके बाद खुद फांसी के फंदे से झूलकर आत्महत्या कर ली थी। इस घटनाक्रम के बाद गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सख्त आदेश दिए थे। उन्होंने फिलहाल ट्वीट करते हुए लिखा कि गूगल ने गलत तरीके से चल रहे ऑनलाइन लोन एप के खिलाफ कार्रवाई कर उन्हें प्ले स्टोर से हटा दिया हैं। भविष्य में भी एहतियात बरतें कि इस तरह के अनाधिकृत एप किसी भी रूप में प्रयोग में ना लाए जा सके। हम गूगल की कार्रवाई का स्वागत करते है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |