Advertisement
मध्यप्रदेश इंदौर में सोमवार को आये केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मुलाकात भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय से हुई। जिसके बाद राजनैतिक गलियारों के कई बातें हो रही है। जिसपर रोक लगते हुए प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा की "दोनों ही बड़े नेता हैं हमारे परस्पर मिलते ही रहते हैं। उन्होंने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा की विपक्ष के सारे बयान बेबुनियाद है। भाजपा पार्टी एक परिवार की तरह है। सभी लोग आपस में मिलते रहते हैं। दरअसल ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दोनों की मुलाकात के बाद यह कहकर हलचल बढ़ा दी थी कि 'पार्टी आगे जो बीड़ा देगी, मैं उसे कैलाश विजयवर्गीय के मार्गदर्शन में पूरा करूंगा।' सिंधिया ने यह बात विजयवर्गीय के इंदौर वाले घर पर कही। पश्चिम बंगाल का प्रभार वापस लिए जाने के बाद यह पहला मौका हैऐसा पहली बार हुआ है जब कोई केंद्रीय स्तर का नेता विजयवर्गीय से मिलने घर आया हो। सिंधिया ने इसे केवल एक पारिवारिक मुलाकात बताया है। लेकिन एक समय ऐसा था जब सिंधिया को विजयवर्गीय का धुर विरोधी माना जाता था । और दो बार सिंधिया और विजयवर्गीय आमने सामने क्रिकेट एसोसिएशन का चुनाव भी लड़ चुके हैं। भाजपा में आने के बाद तक कभी सिंधिया के इंदौर में पोस्टरों को लेकर समर्थकों में खींचतान दिखी तो कभी मंच पर बयानबाजी को लेकर। विजयवर्गीय ऐसी कड़ी हैं जो प्रदेश के एक बड़े हिस्से के साथ नेशनल लीडरशिप में भी दखल रखते हैं।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |