Advertisement
मध्यप्रदेश की राजधानी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के स्वागत के लिए सजाई जा रही है। अमित शाह 21 और 22 अगस्त को राजधानी भोपाल में रहेंगे। उनके आगमन के लिए तैयारियां जोरों शोरों पर है। जिन रास्तों से गृह मंत्री गुज़रेंगे वे सभी गज मग हो रहे है। रास्तों की ग्रीन रैलिंग रंगवायी जा रही है। डिवाइडर पुतवाए जा रहे है। दीवारों पर पेंटिंग बनवायी जा रही है। स्टेट हेंगर, लालघाटी, पॉलीटेक्निक चौराहा, स्मार्ट रोड, भदभदा रोड को चकाचक किया जा रहा है। केवल दो दिनों में ही सड़कें चका चक की जाएँगी। नगर निगम सड़कों को सुधारने से लेकर रास्तों को खूबसूरत बनाने का काम कर रहा है। गृहमंत्री अमित शाह करीब चार महीनो के अंदर दूसरी बार भोपाल आरहे है। इससे पहले वे भोपाल के जंबूरी मैदान में हुए सम्मेलन में शामिल होने के लिए भोपाल आये थे। इन सभी तैयरियों के साथ साथ अमित शाह की सुरक्षा व्यवस्थाओं का भी कड़ा इंतज़ाम किया गया है। उनका दौर तय करने के बाद सरकार और संगठन दोनों तैयारी में जुटे हैं। शाह 21 अगस्त की रात 11 बजे भोपाल पहुंचेंगे। 22 अगस्त को कुशाभाऊ ठाकरे हॉल (मिंटो हॉल) में सुबह 11 बजे इंटर स्टेट काउंसिल की मीटिंग की अध्यक्षता करेंगे। इसमें उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शामिल होंगे। उत्तराखंड के सीएम भी शनिवार शाम को भोपाल पहुंच जाएंगे। इसके बाद गृहमंत्री नेशनल फॉरेंसिंक साइंस यूनिवर्सिटी का उद्घाटन करेंगे। और रविंद्र भवन में आयोजित पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन के कार्यक्रम में भी शामिल होंगे। कार्यक्रम के बाद विधानसभा में कुशाभाऊ ठाकरे जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित नई शिक्षा नीति के आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। फिर होटल में सहकारिता विभाग के कार्यक्रम में शामिल होंगे। इन सभी कार्यक्रमों के साथ ही गृह मंत्री पुलिस लैब का भी उद्घाटन करेंगे। और इन सभी के दौरान कई मुद्दों पर भी चर्चा करेंगे।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |