Advertisement
मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई है। दोनों ही मुख्य राजनैतिक दलों ने अपनी अपनी रणनीति बनाना शुरू कर दिया हैं। चुनावी तैयारी के लिए अब बैठक का दौर भी शुरू हो गया है। जानकारी मिली है कि कांग्रेस जल्द ही बड़ी बैठक करने वाला है, जिसमें विधानसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा की जाएगी। यह बैठक 25 अगस्त को भोपाल में आयोजित होने वाली है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस बैठक में केंद्र और संगठन के पास कमजोर बूथ की लिस्ट पहुंची है। आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनाव से पूर्व संगठन ने कमजोर बूथों को किया है। और उसके बाद बूथ सशक्तिकरण अभियान शुरू किया जाएगा। साथ ही इसके भीतरघातियों के खिलाफ भी संगठन एक्शन मोड पर रहेगा। और जिन लोगों ने निकाय चुनाव और पंचायत चुनाव में पार्टी लाइन के विरुद्ध जाके काम किया है उन पदाधिकारियों पर अगले 5 दिनों के अंदर बड़ा एक्शन लिया जाएगा। बैठक के बाद प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बताया कि जिन क्षेत्रों में हार हुई है, वहां सीनियर नेता जाएंगे। और एक रिपोर्ट तैयार कर संगठन को 24 अगस्त तक देंगे। वीडी शर्मा ने बताया आगामी 3 दिवसीय बैठक पचमढ़ी में होगी। 24, 25 अगस्त को प्रशिक्षण व 26 अगस्त को कार्यसमिति होगी। बूथ को मजबूत बनाने के लिए बीजेपी ने सरल एप लांच किया है। इसमें वोटर्स के परिवार और जाति का डाटा एकत्र होगा। ये विधायकों और सांसदों के लिए ऐप बनाया गया है। हर वोटर की पूरी जानकारी सांसद और विधायक ऐप पर अपलोड करेंगे। इससे अब हर वोटर की जानकारी बीजेपी अपने पास रखेगी।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |