Advertisement
मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में मोहर्रम के जुलूस के दौरान "सर तन से जुदा" के नारों का वीडियो वायरल होने के बाद यह मामला राजनीतिक मुद्दा बन गया है। इस मामले को लेकर कई नेताओं की प्रतिक्रिया आ रही है। सब इसे लेकर सोशल मीडिया पर अपनी टिप्पणी दे रहें हैं। ऐसे में भोपाल मध्य विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने भी इसे लेकर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मुसलमान युवाओं को भड़काने के लिए मुस्लिम तंजीम (संस्थाएं) एक्टिव हैं। और ऐसी संस्थानों पर कार्रवाई होनी चाहिए। ऐसी तंजीमें हेट स्पीच देकर युवाओ को भड़का रही हैं। उन्होंने सरकार से मांग की है कि ऐसी संस्थानों को चनियत कर प्रतिबंध लगाए। सरकार को चाहिए का नारेबाजी करने वाले युवाओं पर कार्रवाई करे न कि सरकार उन्हें सियासी हथकंडा बनाए। हीं जब जुलूस यहां पहुंचा तो इसमें शामिल लोग विवादित नारे लगाने लगे। जानकारी के अनुसार इसी जगह महादेवगढ़ मंदिर है। विश्व हिंदू परिषद और महादेवगढ़ मंदिर प्रशासन ने वीडियो पर आपत्ति जताते हुए शिकायत की। जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |