Advertisement
रविवार 7 अगस्त को खंडवा में शपथ ग्रहण समारोह आयोजन किया गया। शपथ ग्रहण आयोजन उत्कृष्ट स्कूल मैदान में आयोजित किया गया। इस दौरान खंडवा महापौर सहित 50 पार्षदों ने शपथ ग्रहण की। कलेक्टर अनूपसिंह ने सभी को शपथ दिलाई। इस समारोह की सबसे चर्चा वाली और खास बात यह थी की खंडवा महापौर अमृता यादव ने संस्कृत भाषा में शपथ ली। और 7 पार्षदों ने सिंधी भाषा में,उर्दू भाषा में शपथ ग्रहण की। समारोह में उपस्थित लोगों ने हाथों में राष्ट्रध्वज लेकर भारत माता के जयकारे गाए । इस दौरान कार्यक्रम में देशभक्ति के गीत भी गूंजे। शपथ ग्रहण समारोह के दौरान कई वरिष्ठ नाराज़ दिखे तो कई नदारद। और कईओं ने तो अचानक रवानगी ले ली। राजयमंत्री नरेंद्रसिंह तोमर को प्रथम पंक्ति में जगह न मिलने पर वे दूसरी पंक्ति में चले गए। जबकि प्रथम पंक्ति में वे नेता नज़र आये जिनकी सरकार में कोई अहम् भूमिका नहीं थी। जिससे राज्यमंत्री थोड़े खफा नज़र आये। वहीँ पूर्व महापौर भावना शाह भी कार्यक्रम से गायब रहीं।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |