Advertisement
मध्यप्रदेश के इंदौर में आज केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी द्वारा एक कार्यक्रम के दौरान राजधानी भोपाल के 'व्यापमं चौराहे' का जिक्र करने पर कांग्रेस ने चुटकी ली है। गडकरी आज इंदौर में छह नवीन राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं के शिलान्यास एवं लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, मंत्री गोपाल भार्गव समेत कई मंत्री और जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री गडकरी ने मार्गों की स्वीकृति के दौरान भोपाल के व्यापमं चौराहे का जिक्र किया। इस पर कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष कमलनाथ के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने चुटकी लेते हुए कहा कि भोपाल का व्यापमं चौराहा कौन सा है। अधिकारी पता नहीं क्यों खुद ही 'व्यापमं' को भूलने नहीं देते हैं। मध्यप्रदेश में बहुचर्चित व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) का नाम बदल कर अब प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (पीईबी) कर दिया गया है। हालांकि इसका कार्यालय जिस स्थान पर स्थित है, उस चौराहे को अब भी सामान्य बोलचाल में व्यापमं चौराहे के नाम से ही पहचाना जाता है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |