Advertisement
मध्य प्रदेश के ग्राम पंचायतों में उप सरपंच का चुनाव जारी है। तीन चरण में हुए पंचायत चुनाव में उप सरपंच का चुनाव भी चरण अनुसार चल रहा है। बता दें कि, मंगलवार को तीसरे चरण में शेष रह गए उप सरपंच पद के लिए चुनाव होगा। इससे पहले जिलों के ग्राम पंचायतों में दो चरण में उप सरपंच के चुनाव पूरे हो चुके हैं। सभी ग्राम पंचायतों में पीठासीन अधिकारी निर्वाचन कराएंगे इसी तरह जनपद पंचायत के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के निर्वाचन के लिए अलग से कार्यक्रम जारी होना है। पहले चरण के लिए 27 जुलाई और दूसरे चरण के लिए 28 जुलाई को चुनाव होने हैं। जिला पंचायत के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के निर्वाचन के लिए सम्मिलन 29 जुलाई को होगा। जिला पंचायत के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के निर्वाचन के लिए पीठासीन अधिकारी कलेक्टर रहेंगे। आपको बता दें कि, नवनिर्वाचित पार्षद और मेयर को कलेक्टर शपथ दिलाएंगे। ऐसे में अगर 3 महीने के अंदर शपथ गृहण न की गई तो इस अवधि के बाद पद को रिक्त माना जाएगा। आपको बता दें कि, जारी निर्देशों के अनुसार, निर्वाचन के दिनांक से तीन महीने तक अवधि मानी जानी है। शपथ न लेने पर पद रिक्त माना जाता है। राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी जिलों के कलेक्टर को इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए हैं। जल्द ही सभी जिलों में शपथ ग्रहण का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस संबंध में तैयारी भी शुरू ती जा चुकी है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |