Advertisement
मध्यप्रदेश के सीधी जिले के जिला पंचायत सदस्य के दो वार्डों के परिणाम रोक दिए गए हैं। वार्ड क्रमांक 17 में मतगणना में गड़बड़ी को लेकर एक पक्ष हाईकोर्ट गया था, जबकि वार्ड 14 में मतदान को लेकर तमाम शिकायतें आईं थी। वहीं शुक्रवार को जिला पंचायत सदस्यों के 873 पदों के परिणाम जारी कर दिए गए हैं। एक वार्ड में प्रत्याशी निर्विरोध चुना गया है। वार्ड 14 में हाईकोर्ट के दिशा निर्देश के बाद परिणाम रोके गए हैं। वार्ड 17 में मतगणना की जिला निर्वाचन अधिकारी के पास सुनवाई होना है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतगणना और पुनर्मतदान के संबंध में कोई तिथि तय नहीं की है। हालांकि इसके जल्दी होने की उम्मीद है। वहीं एक अन्य मामले में पंचायत और निकाय चुनाव को लेकर प्रचार व जीत का माहौल बनाने में पिछड़ने को लेकर मंत्री-विधायकों पर भाजपा संगठन का गुस्सा फूटा है। शुक्रवार देर शाम सीएम शिवराज सिंह प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा ने विधायकों पर नाराजगी जाहिर की। सूत्रों के मुताबिक तीनों ने साफ कहा कि जब हम पंचायत चुनाव में बेहतर स्थिति में हैं, तो फिर प्रचार क्यों नहीं हो पा रहा। किन कारणों से जीत का माहौल बनाने और जीत का प्रचार करने में पीछे रह रहे हैं। विधायकों को कामकाज को लेकर भी जिम्मेदारी दी गई। सीएम ने साफ कहा कि अभी विधानसभा सत्र नहीं हो रहा है, इसलिए पंचायत और निकाय में चुनाव संबंधित कामों पर ध्यान दो। वीडी ने कहा कि जनपद पंचायतों के नतीजे भाजपा के लिए इतने अच्छे हैं, लेकिन मैदान में कोई कुछ कह नहीं रहा। समर्थक जीत रहे हैं, तो प्रचार क्यों नहीं कर रहे।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |