Advertisement
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता राष्ट्रपति चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने दावा कि है कि बीजेपी उनकी पार्टी के विधायकों को खरीदने की कोशिश में लगी है। कमलनाथ ने मीडिया से बातचीत में कहा, 'ये अब राष्ट्रपति चुनाव के लिए भी वोट खरीदने के चक्कर में हैं। ये व्यापार, ये खरीद-फरोख्त की राजनीति...इससे बीजेपी के चेहरे का पूरा सफाया होता है। कमलनाथ ने बताया कि एक कांग्रेस विधायक ने मुझे कहा कि मुझे इन्होंने फोन किया है। मुझे अपने विधायकों पर पूरा विश्वास है। इधर कांग्रेस विधायक उमंग सिंघार ने मीडिया से बातचीत में कहा कि राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए उम्मीदवार को वोट डालने के लिए उन्हें 50 लाख रुपये का ऑफर मिला है। उन्होंने दावा किया है कि इस चुनाव में एनडीए उम्मीदवार द्रोपदी मुर्मू के पक्ष में मतदान करने के लिए कांग्रेस विधायकों को 50 लाख से 1 करोड़ तक के ऑफर दिये जा रहे हैं। विधायक ने कहा, 'यह लोग पैसे लेकर खरीद-फरोख्त कर सरकारें गिरा रहे हैं। यह तो बीजेपी का मुख्य हथियार हो गया है कि पैस देकर सरकार गिराओ। विधायक ने आगे कहा कि मुझे 50 लाख का ऑफर आया है। विधायक ने कहा कि उन्हें जिसको 1 करोड़ देना है उन्हें 1 करोड़ देंगे। उन्होंने कहा कि मुझे ही नहीं बल्कि कई विधायकों को भी ऑफर आया है। कई लोगों से भी संपर्क किया गया है।'बता दें कि, राष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा बुधवार देर रात मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल पहुंचे। 18 जुलाई को राष्ट्रपति का चुनाव होगा, जिसके बाद देश को नए राष्ट्रपति मिल जाएंगे।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |