Advertisement
मध्यप्रदेश में अब पहले चरण के नगरीय निकाय चुनाव के बाद दूसरे चरण के लिए प्रचार का शोर थम चुका है । 13 जुलाई को दूसरे चरण में 5 नगर निगम सहित 214 निकायों में मतदान होगा। जिसमे 40 नगर पालिका व 169 नगर परिषद भी शामिल हैं। इससे पहले प्रचार के अंतिम दिन सोमवार को दोनों ही दलों के दिग्गज नेताओं ने अपने अपने प्रत्याशियों के प्रचार में एड़ी चोटी का ज़ोर लगा दिया। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने रीवा और कटनी में सभाएं और रोड-शो किया। तो वही कमलनाथ ने रतलाम में कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए वोट की अपील की। और इस दौरान दोनों ने ही एक दूसरे को जमकर निशाने पर लिया। सीएम शिवराज ने कटनी में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए शहरों के विकास कराने को लेकर वादा किया । सीएम ने कहा वे हवा में बात नहीं कर रहे हैं। जब कांग्रेस की सरकार थी तब कमलनाथ हमेशा यही कहते रहते थे कि मेरे पास पैसा नहीं है। पैसा तो लाना पड़ता है। कमलनाथ जैसे मजबूर आदमी को मुख्यमंत्री बनाकर क्या करोगे। मुख्यमंत्री वो होता है जो ये कहे कि असंभव शब्द मेरे शब्दकोश में ही नहीं है। अगर पैसा नहीं है तो पैसा लेकर आऊंगा। आज मैं कह रहा हूं कि मेरे पास विकास और जनता के कल्याण के लिए पैसे की कमी नहीं है। दूसरी ओर कमलनाथ ने रतलाम में प्रचार के दौरान कहा की शिवराज सिंह अपना आधा भाषण मुझ पर बोलते हैं। 15 साल बाद हमारी सरकार बनी थी ,और उन्होंने सरकार गिराने का सौदा कर लिया। मैं मुख्यमंत्री था,मैं भी सौदा कर सकता था। लेकिन मैंने कहा कि प्रदेश की पहचान सौदे की राजनीति से नहीं होना चाहिए। कुर्सी चली जाए तो चली जाए लेकिन सौदा नहीं करेंगे। कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश महिला अपराध, बलात्कार, बेरोजगारी में अव्वल है । किसानों की आत्महत्या के मामले में भी पहले नंबर पर है। इन्होंने भ्रष्टाचार की व्यवस्था बना दी है। उन्होंने कहा याद रखिए अगले 15 महीने में फिर कांग्रेस की सरकार आएगी। इनके पास पुलिस, पैसा और प्रशासन बचा है। चुनाव के लिए प्रचार प्रसार का शोर अब थम चुका है अंतिम चरण में प्रदेश की 169 नगर परिषदों में पार्षदों के लिए वोट डाले जाएंगे।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |