Advertisement
भोपाल सरपंच-पंच, जिला पंचायत और जनपद सदस्य चुने जाने के बाद तस्वीर एकदम साफ हो गयी है। जिसके बाद अब सबसे महत्वपूर्ण जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी को लेकर राजनीतिक पार्टियों में उठा-पटक शुरू हो गई है। जिला पंचायत की कुर्सी पर कांग्रेस का दावा मजबूत है। वार्ड क्र.10 की सदस्य रश्मि भार्गव, 6 से रामकुंवर गुर्जर और 3 से बिजिया राजौरिया की दावेदारी पक्की है। वही बीजेपी भी पीछे नहीं है। अब ऐसे हालातों में फेर बदल से आखरी मौके में भी चौकाने वाले रिजल्ट सामने आ सकते है। अध्यक्ष का रिजर्वेशन अनारक्षित (महिला) के लिए हुआ है। जिला पंचायत अध्यक्ष के पिछले चुनाव के दौरान भी ऐसा ही कुछ देखने को मिला था । हालांकि जब कांग्रेस ने कुर्सी पर अपना अधिकार जमा लिया था। और इस बार भी ऐसी ही कुछ जोड़-तोड़ होने की आशंका है । कुल 10 वार्डों में से 9 वार्डों की तस्वीर तो साफ हो ही चुकी है। और कांग्रेस का पक्का दवा है की इस बार भी कुर्सी कांग्रेस के हाथ ही लगेगी । चुनाव में कांग्रेस के 6 सदस्य है ,जबकि बीजेपी के केवल 3 हैं। वार्ड-9 से अभी कुछ भी साफ नहीं हुआ है,14 जुलाई को परिणाम घोषित होने पर ही पता चलेगा । जिसके बाद सभी 10 वार्डों में चुने गए सदस्यों के नाम सामने लाये जायेंगे । आपको बता दे की अध्यक्ष की कुर्सी पर वार्ड-10 की सदस्य रश्मि भार्गव की मजबूत दावेदारी हैं। उनके पति अवनीश भार्गव कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं और वे कांग्रेस पार्टी में कई पदों पर भी रह चुके हैं। वार्ड-6 से रामकुंवर गुर्जर और 3 से बिजिया राजौरिया की दावेदारी भी काफी कुछ कह रही है। वहीँ दूसरी तरफ बीजेपी के सदस्य भी दावेदारी में पीछे नहीं हट रहे है है। वार्ड-2 से देवकुंवर हाड़ा, वार्ड-5 से इंद्रा मीणा की मजबूत दावेदारी है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |