Advertisement
मध्यप्रदेश के रतलाम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के रोड शो के दौरान सांसद गुमान सिंह डामोर की तबीयत अचानक बिगड़ गई। सांसद सीएम की गाडी पर खड़े -खड़े सांसद बेहोश हो गए और नीचे गिर गए। ऐसे में रोड शो रोककर उन्हें इलाज के लिए भेजा गया। ठीक होने के बाद वह वापस सभा में पहुंचे। बता दें कि आज भाजपा प्रत्याशियों के वोट की अपील करने सीएम शिवराज सिंह चौहान जनता के बीच पहुंचे। यहां उन्होंने रोड शो के माध्यम से जनता को संबोधित किया। इस दौरान गुमान सिंह डामोर की तबियत बिगड़ जाने से आसपास खड़े लोग हक्के-बक्के रह गए। वहीं, घटना के समय उनके पास खड़े महापौर प्रत्याशी प्रह्लाद पटेल व सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें संभाला। इस दौरान शिवराज सिंह चौहान ने मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए आज कहा कि इनकी सरकार में प्रदेश और रतलाम का विकास नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने मध्यप्रदेश और रतलाम का कभी विकास नहीं किया। हमारी भाजपा सरकार ने रतलाम को मेडिकल कॉलेज दिया।रतलाम के विकास के लिए वह खजाने का मुंह खोल देंगे। धन की कमी कभी आड़े नहीं आने दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि पार्षद भाई बहन आपको ऐसे ही विनम्र बने रहना। जनता की सेवा का व्रत आपने स्वीकार किया है, तो जनता को प्रणाम करते रहना, जनता की सेवा करते रहना। उन्होंने कहा कि रतलाम में घर-घर पेयजल और सीवेज सस्टिम को दुरुस्त करके नागरिक सुविधाओं को बेहतर किया जाएगा। रतलाम में 18 हजार करोड़ रुपए के उद्योग आएंगे, जिससे 25 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |