Video

Advertisement


मध्यप्रदेश की राजनीती में उदयपुर हत्याकांड बना मुद्दा कांग्रेस और बीजेपी एक दुसरे पर उछाल रहे कीचड़
मध्यप्रदेश की राजनीती में उदयपुर हत्याकांड बना मुद्दा कांग्रेस और बीजेपी एक दुसरे पर उछाल रहे कीचड़

मध्यप्रदेश के लोकल चुनाव में अब उदयपुर में हुए हत्याकांड की एंट्री हो चुकी है। जहाँ  प्रचार के दौरान इस घटना को मुद्दा बना रहे है वहीं दूसरी ओर कांग्रेस का कहाँ है की बीजेपी ऐसा करके समाज को बाँट रही है। बीजेपी नेता इस हत्या का ज़िम्मेदार कांग्रेस को बता रही तो कांग्रेस नेता भी इन सभी मुहतोड़ जवाब देते हुए नज़र आरही है।  सीएम शिवराज ने  जबलपुर में चुनावी प्रचार के दौरान कहा कि कांग्रेस की वजह से आतंकवाद पैदा हो रहा है। कांग्रेस के तुष्टीकरण के कारण राजस्थान में ऐसी घटना हुई है। अब तो पता चला कि महाराष्ट्र में उनकी सरकार रहते हुए वहां भी हत्या कर दी गई थीं। उन्होंने कहा बीजेपी सभी वर्ग और धर्म को मानती है, सम्मान करती है, आदर करती है। मध्यप्रदेश की धरती पर आतंकवाद किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हम आतंकवाद और आतंकवादी दोनों को कुचल देंगे। जनता को सताने वाले गुंडे, बदमाश, माफिया की संपत्ति पर बुलडोजर चला दिया जायेगा। वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा खंडवा में हो रहे एक कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान कहा कि देश विरोधी ताकतें देश को अस्थिर करना चाहती हैं। अब ये लोग  उदयपुर जैसी घटनाएं मोहल्ले-मोहल्ले में करने का प्रयास करेंगे। अगर  हम जैसे लोगों ने तत्पर और तैयार होकर ऐसी ताकतों को राजनीतिक तौर पर जवाब नहीं दिया तो यही कांग्रेस के लोग इनको ताकत देने का काम करेंगे। महाराष्ट्र के अंदर सरकार चली जाती है तो वहां इस तरह की घटना उजागर हो जाती है। दिग्विजय सिंह और कमलनाथ जैसे लोग आज भी इस देश को प्रभावित करना चाहते हैं। उदयपुर की घटना को लेकर बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि उदयपुर की घटना दर्दनाक है। कांग्रेस उसे एक सामान्य कत्ल मान रही है। वह सामान्य कत्ल नहीं, बल्कि समाज में आतंक फैलाने का स्वरूप है। समाज में हत्या होती रहती है, लेकिन कोई प्लानिंग से हत्या करे, वीडियो बनाए, दिखाए, इसका मतलब वह समाज में आतंक फैलना चाहता है। उनके तार कहां से जुड़े हैं, आपको पता होगा। ये ताकतें दुनिया में देश को बदनाम करना चाहती हैं। उन्हें राजनीतिक संरक्षण नहीं मिलना चाहिए। अगर कहीं, यह घटना उप्र में होती तो क्या होता। उन्होंने यह भी कहा कि मदरसे में पढ़ा हुआ शख्स डॉक्टर, इंजीनियर नहीं बन पाता। हम चाहते हैं कि मदरसे में पढ़ा व्यक्ति डॉक्टर, इंजीनियर भी बने। कुरान के अलावा दूसरी शिक्षा भी मदसरों में दी जाए।

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री  इन सभी बयानों पर पलटवार करते हुए कहा की शिवराज जी किस बात पर वोट मांगते हैं। उन्होंने दिया क्या? उन्होंने बेरोजगारी, महंगाई, भ्रष्टाचार और घर-घर में दारू दी। इन्होंने 20 हजार घोषणाएं कीं। यह तस्वीर सबके सामने है। ये बस आपका ध्यान मोड़ेंगे? यहां कैसे लोगों को भेजेंगे ताकि समाज बंट जाए और बीजेपी की मदद हो जाए।कमलनाथ ने कहा कि फैसला आपको करना है कि हम कौनसी संस्कृति पर चलेंगे। हमारे देश की संस्कृति देश को जोड़ने की संस्कृति है। हम दिल, संबंध, रिश्ता जोड़ते हैं। समाज को जोड़कर रखते हैं। कमलनाथ ने कहा कि मैं गर्व से कहता हूं कि मैं हिंदू हैं, लेकिन बेवकूफ नहीं हूं। यह बात हमें याद रखनी हैं। संविधान गलत हाथों में चला जाए तो देश का क्या होगा? वहीँ दिग्विजय सिंह ने भोपाल में कांग्रेसी प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी सभा की। और उन्होंने बीजेपी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि देश में दो तरह की विचारधारा है। एक विचार है, जो गरीबों और हिंदू मुस्लिम एकता के लिए काम करती है। दूसरी विचारधारा है, जो अरबपति-खरबपतियों की है, जो समाज मे विघटन पैदा करते हैं, तोड़ते हैं। धर्म, जात के नाम पर तोड़ते हैं। देश में दंगे करवाकर राजनीतिक रोटियां सेंकते हैं। हम भारतीय संविधान को मानते हुए बीजेपी-आरएसएस के लोगों के मंसूबों को पूरा नहीं होने देंगे। 

Kolar News 4 July 2022

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2024 Kolar News.