Advertisement
महाराष्ट्र में काफी दिनों से चल रहा सियासी घमासान अब जाकर थमा है। महाराष्ट्र विधानसभा सोमवार को फ्लोर टेस्ट के दौरान शिंदे सरकार को काफी समर्थन मिला। शिंदे सरकार को 164 विधायकों का समर्थन मिला वहीं 99 लोगों ने विरोध में वोटिंग की। वोटिंग के दौरान कांग्रेस के 5 विधायक सहित 11 गैरहाज़िर रहे। वोटिंग के दौरान 266 विधायक सदन में उपस्थित थे लेकिन तीन विधायकों ने वोटिंगफ नहीं की। जहाँ एक ओर महाराष्ट्र में बीजेपी सरकार बनने की ख़ुशी है ,वहीँ दूसरी ओर उद्धव को झटके पर झटके लग रहे है। स्पीकर राहुल नार्वेकर के फैसले के खिलाफ शिवसेना ने याचिका दाखिल की थी। जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने तुरंत सुनवाई से इंकार कर दिया है। आपको बता दे की रविवार को स्पीकर की ओर से विधानसभा में शिवसेना के नेता और चीफ व्हिप की मान्यता को खत्म कर दिया था। इन सभी के बीच एनसीपी चीफ शरद पवार का बड़ा बयान सामने आया है। मुंबई में NCP विधायकों की मीटिंग के दौरान पवार ने कहा कि एकनाथ शिंदे की सरकार ज्यादा दिनों तक नहीं चलेगी ,6 महीने में ही गिर जाएगी। सभी लोग मिड टर्म इलेक्शन की तैयारी कर लें।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |