Video

Advertisement


नर्मतदान के जिम्मेदार आरोपियों से वसूली का कोई प्रस्ताव नहीं

मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पंचायत चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है। गृह मंत्री ने कहा है कि निर्वाचन में पुनर्मतदान के जिम्मेदार लोगों से वसूली संबंधी कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है। समाज में भय और आतंक का वातावरण पैदा करने वाले लोगों के खिलाफ समाज का आगे आना निसंदेह स्वागत योग्य है।बता दे कि लहार में पहले चरण में हिंसा और बूथ कैप्चरिंग के बाद प्रशासन ने रीपोलिंग के लिए जिम्मेदार आरोपियों से पूरा खर्च जमा करने का नोटिस जारी किया था। नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस में दो ही जवान हैं एक कमलनाथ जी और दूसरे दिग्विजय सिंह जी, और उनके जवान हैं नकुल नाथ जी और जयवर्धन जी। बाकी के कांग्रेस के जवान कार्यालय के बाहर धरने पर बैठने के लिए हैं। ये राज सुख भोगने के लिए, वो फर्श बिछाने के लिए।कमलनाथ जी अगर बारिश में गाड़ी में बैठे-बैठे छाता लगाकर लोगों से मिलने-जुलने को ही जनसंपर्क समझते हैं, तो ऐसा जनसंपर्क उन्हीं को मुबारक। गृह मंत्री ने कहा कि पंचायत चुनाव के नतीजों को लेकर कांग्रेस भ्रम फैला रही है। उपचुनाव को लेकर भी कांग्रेस ने इसी तरह के दावे किए थे। जो हश्र वहां हुआ था, वहीं हश्र यहां होने वाला है।बीजेपी पर जनता का विश्वास है, इसलिए चुनाव में हमारी जीत होती है। कांग्रेस का दृष्टिकोण धृतराष्ट्र वाला है, इसलिए उसे यह बात दिखाई नहीं देती।दृष्टि का इलाज किया जा सकता है, दृष्टिकोण का नहीं। उदयपुर की घटना पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि तालिबानी संस्कृति के खिलाफ समाज अब एकजुट होकर आगे आ रहा है। कन्हैयालाल जी के हत्यारों का केस नहीं लड़ने का उदयपुर बार एसोसिएशन का फैसला स्वागत योग्य कदम है। आगे कहा कि दिल्ली के सीएम केजरीवाल जी का मध्य प्रदेश में स्वागत हैं लेकिन यहां तीसरे दल की कोई गुंजाइश नहीं है। आम आदमी पार्टी को कोई भ्रम है तो यह जल्द ही टूट जाएगा।कोरोना केस की जानकारी देते हुए गृह मंत्री मिश्रा ने कहा कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में Corona के 07 नए केस आए हैं जबकि 62 लोग ठीक हुए हैं। प्रदेश में वर्तमान में संक्रमण दर 1.52 % है और रिकवरी रेट 98.70 % है। वर्तमान में प्रदेश में कुल 636 एक्टिव केस है। साथ ही कहा कि आज हैदराबाद में बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी के उद्घाटन सत्र में मुख्यमंत्री जी व प्रदेश अध्यक्ष जी के साथ भाग लूंगा।

Kolar News 2 July 2022

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2024 Kolar News.