Advertisement
पूर्व सीएम के सरकार बनाने के दावे पर भाजपा प्रवक्ता का जवाबी हमला
मप्र के पूर्व सीएम कमलनाथ के सरकार बनाने के दावे के बाद भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. दुर्गेश केसवानी ने जाेरदार जवाबी हमला किया है। डॉ. केसवानी ने कहा कि कमलनाथ अपनी सरकार को तो संभाल नहीं पाए। अब मुंगेरीलाल के हसीन सपने देखते हुए सरकार बनाने की बात कर रहे हैं। सरकार बनाने के लिए विधायकों की भी सुनना पड़ती है। कमलनाथ के सीएम बनने के बाद उनका अहंकार सांतवे आसमान पर था। इसी कारण उनकी सरकार गिर गई। उनका दोबारा सीएम बन पाना उतना ही मुश्किल है, जैसे काठ की हांडी में दूसरी बार खाना पकाना। गौरतलब है कि पूर्व सीएम कमलनाथ ने अधिकारियों को नसीहत दी है कि चुनाव को निष्पक्ष तरीके से कराएं, क्योंकि कांग्रेस 15 महीने बाद फिर से सरकार बनाने जा रही है। डॉ. केसवानी ने नाथ के इसी दावे पर पलटवार किया है।
कई बार फेल हो चुका दावा :
डॉ. केसवानी ने कहा कि कमलनाथ इससे पहले भी कई बार सरकार बनाने की बात कह चुके हैं। उनके यह सारे दावे केवल कार्यकर्ताओं को बांधने के लिए हैं। लेकिन हर बार कार्यकर्ताओं को निराशा ही हाथ लगी है। क्योंकि सरकार गिरने के बाद 28 जगह होने वाले उपचुनाव के दौरान उन्होंने कहा था कि कांग्रेस जीत दर्ज कर फिर से सरकार बनाएगी और इसके बाद उन्होंने कहा था कि 15 अगस्त 2020 को वे फिर से सीएम बनने वाले हैं लेकिन दोनों बार उनका दावा फेल साबित हुआ।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |