Advertisement
मध्यप्रदेश में पहले चरण के पंचायत चुनाव शनिवार को हो रहे हैं। सुबह सात बजे से 115 जनपदों की कुल 8,702 ग्राम पंचायतों में वोटिंग शुरू हो गई है। वोटिंग दोपहर तीन बजे तक चलेगी। इसके बाद काउंटिंग शुरू हो जाएगी। मतदाता पंच, सरपंच, जनपद और जिला पंचायत सदस्यों के भाग्य का फैसला करेंगे। बता दें कि मध्यप्रदेश पंचायत चुनाव तीन चरण में हो रहे हैं। पहला चरण 25 जून यानी आज है। दूसरे चरण के लिए मतदान एक जुलाई और तीसरे चरण के लिए आठ जुलाई को होगा। पहले चरण के लिए 27 हजार 49 बूथ पर मतदान होगा। इनमें 22 हजार 915 सामान्य और 3 हजार 989 संवेदनशील मतदान केंद्र हैं। मतदान केंद्रों पर 52 हजार से अधिक पुलिस बल तैनात किए गए हैं। पहले चरण में भोपाल, इंदौर समेत कई जिलों में चुनाव संपन्न हो जाएंगे। 27 हजार 49 मतदान केंद्रों पर 1 करोड़ 49 लाख वोटर मतदान करेंगे। वहीं छिंदवाड़ा के अमरवाड़ा जनपद के पौनार में पंच प्रत्याशी संतोष ठाकुर का बैलेट पेपर में चुनाव चिह्न बदलने का मामला सामने आया है। चुनाव आयोग से संतोष ठाकुर को चुनाव चिह्न हल आवंटित हुआ था लेकिन बैलेट पेपर पर बाल्टी छप गया। इसकी शिकायत एडीएम से की गई है। भोपाल में मतदान केंद्र पर वोटिंग के लिए सुबह से ही मतदाता पहुंचने लगे। मतदान केंद्र पर महिलाओं से सहित पुरुषों की लंबी लाइनें नजर आ रही हैं। भोपाल में तीन घंटे में 30 फीसदी मतदान हुआ। शाजापुर में भी वोटिंग को लेकर उत्साह देखा गया। सुबह से ही मतदाता मतदान केंद्र पर पहुंचने लगे। कलेक्टर अविनाश लवानिया और जिला पंचायत सीईओ ऋतुराज पंचायत चुनाव मतदान का निरीक्षण करने के लिए (नीलबड़) कलखेड़ा ग्राम पंचायत पहुंचे।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |