Advertisement
राजधानी में महापौर प्रत्याशी के लिए भाजपा ने खोला चुनाव कार्यालय
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि नगर निगम चुनाव में जिन लोगों को पार्षद का टिकट मिल गया है, वह जी-जान लगाकर चुनाव प्रचार करें। हमारी सरकार ने पिछले सालों में जो योजनाएं लागू की हैं यदि पार्षद प्रत्याशी इनका ठीक तरीके से प्रचार कर देते हैं तो उनका आधा काम तो ऐसे ही हो जाएगा। जिन प्रत्याशियों को टिकट दिया गया है, वह पार्टी के लिए महत्वपूर्ण हैं लेकिन जिन लोगों का टिकट कट गया है और जिन लोगों ने नामांकन वापस लेकर चुनाव में साथ देने का भरोसा दिया है, वे लोग भी मेरे लिए सबसे ज्यादा जरूरी हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि सभी 85 वार्ड के प्रत्याशी एवं संगठन के कार्यकर्ता एक साथ मिलकर इस चुनाव को लड़ेंगे तो कांग्रेस के हाथ एक भी सीट नहीं आ पाएगी। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा, सांसद प्रज्ञा ठाकुर सहित भाजपा के विधायकों मौजूद कार्यकर्ताओं से भाजपा प्रत्याशियों को जिताने की अपील की।कार्यकर्ताओं की बूथ समिति को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आप लोग जनता से सीधे तौर पर जुड़े हुए हैं, उनकी क्या समस्याएं हैं और क्यों उनका निराकरण नहीं हो रहा है इसका फीडबैक देने का सबसे महत्वपूर्ण काम आपके पास है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बूथ समिति का अध्यक्ष सरकार को सीधे तौर पर फीडबैक दे सकता है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को महापौर प्रत्याशी मालती राय के समर्थन में पत्रकार भवन के सामने मालवीय नगर में चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया। इससे पहले मुख्यमंत्री सात नंबर पर आयोजित डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी बलिदान दिवस पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुए। यहां भी उन्होंने पार्टी नेताओं से चुनाव में मतभेद भूलकर पार्टी को जिताने की अपील की। जिलाध्यक्ष सुमित पचौरी ने इस अवसर पर मुख्यमंत्री को बताया कि शहर के सभी मतदान केंद्रों पर बूथ समितियों का गठन किया जा चुका है। भारतीय जनता पार्टी एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बूथ जीतो चुनाव जीतो का नारा दिया है जिसके तहत कार्यकर्ता हर बूथ स्तर पर सक्रिय हो गए हैं। पचौरी ने कहा कि चुनाव प्रचार की टीम मालती राय के साथ सक्रिय है। नगर निगम चुनाव में टिकट वितरण और इससे उपजा असंतोष महापौर चुनाव कार्यालय के उद्घाटन के दौरान भी देखने को मिला। आयोजन के दौरान पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता पीछे की सीट पर जाकर बैठ गए। मंत्री विश्वास सारंग एवं विधायक कृष्णा गौर उन्हें आगे आने के लिए मनाते रहे, लेकिन गुप्ता अपनी कुर्सी से नहीं उठे।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |