Advertisement
मध्य प्रदेश के पंचायत चुनाव में कई रंग देखने को मिल रहे हैं। कई जगहों पर जहां समरस पंचायत की तस्वीर देखने को मिल रही है, वहीं कई जगह जंग अपनों के ही बीच है। ताजा मामला भिंड का है। यहां की ग्राम पंचायत कल्याणपुरा में देवरानी, जेठानी और बहू एक साथ चुनावी मैदान में हैं। भिंड जिले की मेहगांव विधानसभा के अंतर्गत आने वाली कल्याणपुर में सरपंच की सीट पर एक ही परिवार की तीन महिलाओं के उतरने से मुकाबला रोचक हो गया है। जानकारी के मुताबिक, इस सीट से राधेश्याम नरवरिया वर्तमान सरपंच हैं। इस बार उनके बड़े भाई विक्रम सिंह चुनाव लड़ने की तैयारी में थे। वहीं जब सीट महिलाओं के लिए आरक्षित हो गई तो विक्रम ने अपनी पत्नी कमला देवी को चुनावी मैदान में उतार दिया। वहीं राधेश्याम ने अपनी पत्नी शीला को भी इस चुनाव में उतार दिया। चुनाव में जहां देवरानी-जेठानी गांव के मतदाताओं को साधने की जुगत भिड़ा रही हैं, वहीं उनके भतीजे की पत्नी रचना भी चुनावी मैदान में हैं। रचना खुद को युवा और पढ़ा लिखा प्रत्याशी बताते हुए वोट मांग रही हैं। रचना ने राजनीति शास्त्र से एमए करने के बाद बीएड किया है। आपको बता दें कि मध्यप्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन में नाम वापसी के बाद जिला पंचायत का एक, जनपद पंचायत के 157 सदस्य और 636 पंचायतों में सरपंच निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं। जिला पंचायत सदस्य के 875, जनपद पंचायत सदस्य के 6771 और सरपंच के 22921 पद तथा पंच के लिए 3 लाख 63 हजार 726 पदों पर निर्वाचन हो रहा है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |