Advertisement
पंचायतों में महिलाओं का दबदबा, 67 फीसदी निर्विरोध चुनी गईं सरपंच
मध्य प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में महिला सशक्तिकरण की तस्वीर नजर आ रही है. इस बार के पंचायत चुनावों में पुरुषों पर महिलाएं भारी हैं. प्रदेश की 112 पंचायतों में निर्विरोध सरपंच निर्वाचित हुए हैं. 112 में से 75 ग्राम पंचायतों में महिलाएं निर्विरोध सरपंच चुनी गई हैं. केवल 37 ग्राम पंचायतों में ही पुरुष सरपंच निर्विरोध चुने गए हैं. इस हिसाब से 67%महिलाएं निर्विरोध चुनी गईं. निर्विरोध चुनी जाने वाली ग्राम पंचायतों को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सम्मानित करेंगे. प्रदेश में 22961 पंचायतें हैं. इसमें से अभी केवल 112 की ही सूची आई है. इसलिए इसलिए महिला सरपंचों की संख्या में इजाफा हो सकता है.जानकारी के मुताबिक, बुधनी जनपद की 9 ग्राम पंचायतों में सरपंच निर्विरोध चुने गए. उनमें ग्राम पंचायत मढ़ावन, ग्राम पंचायत चिकली, ग्राम पंचायत जैत, ग्राम पंचायत वनेटा, ग्राम पंचायत खेरी सिलगेंना, ग्राम पंचायत कुसुमखेड़ा, ग्राम पंचायत पीलीकरार, ग्राम पंचायत ऊंचाखेड़ा तथा ग्राम पंचायत तालपुरा शामिल हैं. इसी तरह नसरुल्लागंज जनपद की 17 ग्राम पंचायतों के प्रतिनिधि निर्विरोध चुने गए. इन ग्राम पंचायतों में ग्राम पंचायत पिपलानी, इटावाकला, चौरसाखेडी, बडनगर, रिछाडिया कदीम, गिल्लौर, छापरी, हाथीघाट, खात्याखेडी, आंबाजदीद, तिलाडिया, सीलकंठ, ससली, कोसमी, मोगराखेड़ा लावापानी तथा बोरखेडी शामिल हैं.
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |