Advertisement
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के बंगले पर गुरुवार को पार्टी नेताओं व प्रभारियों की बैठक हुई। इसमें टिकट सहित अन्य चुनावी रणनीति पर चर्चा हुई। इसी दौरान एक मौका ऐसा भी आया जब कमलनाथ ने कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद को फटकार लगा दी। उन्होंने आरिफ को हिदायत देते हुए कहा, यहां माइनॉरिटी की बात मत करो। हुआ यूं कि विधायक आरिफ अकील बैठक में मंच के नीचे बैठे हुए थे। इस पर मसूद ने आपत्ति दर्ज कराई और अकील को ऊपर बैठाने की बात कही। इसी को लेकर कमलनाथ ने मसूद को फटकार लगा दी। इसके अलावा वर्तमान में दोनों पार्टियों के अंदर टिकटों के लिए खींचतान जारी है। ऐसे में हर कार्यकर्ता खुद के लिए टिकट चाहता है। जिसके चलते ग्वालियर सहित प्रदेश के कई जिलों में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से मनमुटाव का भी सामना करना पड़ा है। इसी को लेकर गुरुवार को मीडिया से बातचीत में टिकटों पर खींचतान को लेकर कमलनाथ ने कहा, मैं 45 साल से राजनीति कर रहा हूं। सब लोग अच्छा काम करते हैं और टिकट चाहते हैं। ऐसे में कभी-कभी तनाव हो जाता है। टिकट सभी मांगते हैं, पर किसी एक को ही मिल पाता है। हम इसमें किसी व्यक्ति नहीं संगठन को मजबूत करने वाला फैसला कर रहे हैं। साथ ही प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि एक-दो दिन में नगरीय निकाय चुनाव के सभी प्रत्याशी फाइनल कर देंगे।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |