Advertisement
मध्य प्रदेश में होने वाले नगरीय निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपनी तैयारी तेज कर दी है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने 16 नगर निगमों में महापौर पद के उम्मीदवारों के नाम फाइनल करने के लिए गुरुवार को बड़ी बैठक बुलाई है। बताया जा रहा है कि पार्टी ने 8 सीटों पर महापौर पद के उम्मीदवार फाइनल कर लिए हैं। उन पर अंतिम मुहर लगना बाकी है। जिन निकायों में उम्मीदवार तय होने हैं उन्हें लेकर आज की बैठक में मंथन होगा। लेकिन, कांग्रेस के संभावित उम्मीदवारों को लेकर विवाद भी सामने आने लगे हैं। पहला विवाद ग्वालियर से सामने आया है। जहाँ कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार की पत्नी शोभा सिकरवार का नाम महापौर प्रत्याशी के लिए तय माना जा रहा है। लेकिन, शोभा सिकरवार के नाम के विरोध में जिला अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा सामने आ गए हैं। देवेंद्र ने अपनी पत्नी रीमा का नाम आगे बढ़ाया है। अब इस पर फैसला आज की बैठक में होगा। उम्मीद जताई जा रही है कि आज शाम को बुलाई गई प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ की बैठक में गैर विवादित वाले क्षेत्रों में उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया जाएगा।
कांग्रेस ने भले ही महापौर पद के लिए अपने अधिकृत उम्मीदवार घोषित न किए हों, लेकिन कमलनाथ की हरी झंडी मिलने के बाद कांग्रेस के संभावित उम्मीदवारों ने चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है। भोपाल से महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष विभा पटेल, इंदौर से संजय शुक्ला, जबलपुर से जगत बहादुर सिंह, सागर से सुनील जैन की पत्नी निधि जैन ने अपना प्रचार शुरू कर दिया है. निधि जैन ने बीते दिनों भोपाल में कमलनाथ से मुलाकात की और उसके बाद सागर में अपना चुनाव प्रचार शुरू कर दिया। जिन सीटों पर कांग्रेस ने उम्मीदवार तय किए हैं उनमें भोपाल से विभा पटेल, इंदौर से संजय शुक्ला, जबलपुर से जगत बहादुर सिंह, बुरहानपुर से गौरी दिनेश शर्मा, उज्जैन से महेश परमार, सागर से निधि जैन, रीवा से अजय मिश्रा, छिंदवाड़ा से सुनील उईके के नाम शामिल बताए जा रहे हैं। विवादित सीटों पर भी कमलनाथ आज कोई फैसला कर सकते हैं। यदि सब कुछ ठीक रहा तो कांग्रेस पार्टी आज देर रात तक अपनी पहली सूची जारी कर देगी।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |