Advertisement
मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा का इस्तीफा आखिरकार मंजूर हो गया। जब से पीसीसी के मीडिया विभाग में बदलाव हुआ है तब से ही सलूजा नाखुश थे और उन्होंने तलख भाषा में अपने नेता को इस्तीफा भेज दिया था। तब से वे पीसीसी मुख्यालय में भी नजर नहीं आ रहे थे। कांग्रेस भले ही सत्ता में नहीं है लेकिन उसके संगठन में पद को लेकर मारामारी मची है। पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ ने पिछले कुछ दिनों में काफी बदलाव किए हैं जिसमें अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति विभागों से लेकर मीडिया विभाग में परिवर्तन किए हैं। मीडिया विभाग की जिम्मेदारी संभालने वाले पीसीसी के कार्यकारी अध्यक्ष और पूर्व मंत्री विधायक जीतू पटवारी ने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया और कुछ घंटे में ही कमलनाथ ने उसे स्वीकार कर लिया । यही नहीं इस विभाग में तेजी के साथ बदलाव किए गए। अध्यक्ष की भूमिका में इंदौर के ही केके मिश्रा की नियुक्ति की गई तथा उपाध्यक्ष व 32 प्रवक्ता बना दिए गए।
बताया जाता है कि नरेंद्र सलूजा कमलनाथ के पीसीसी अध्यक्ष बनने के बाद से ही उनके मीडिया समन्वयक के रूप में कार्य कर रहे थे। इसके पहले भी वे कमलनाथ के मध्य प्रदेश की मीडिया एक्टिविटी को लेकर सक्रिय रहते थे। पीसीसी अध्यक्ष बनने के बाद कमलनाथ ने जब मीडिया विभाग में बदलाव किए तो शोभा ओझा को मानक अग्रवाल की जगह लाया गया और सलूजा को पीसीसी अध्यक्ष का मीडिया समन्वयक बनाया गया था। सीएम बनने के बाद भी सलूजा कमलनाथ के मीडिया समन्वयक बने रहे। मगर हाल में मीडिया विभाग के बदलाव को लेकर सलूजा अपने पद को यथावत रखे जाने से नाखुश नजर आए और उन्होंने कमलनाथ को सीधे पत्र लिखकर इस्तीफा भेज दिया। साथ ही पीसीसी मुख्यालय आना बंद कर दिया। अब कमलनाथ ने सलूजा के इस्तीफे को स्वीकार कर सभी अटकलबाजियों पर विराम लगा दिया है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |