Advertisement
भारत की राजनीति में तस्वीर भी सियासत का एक जरिया होती है। कई बार फोटो देखकर ही राजनेता एक दूसरे पर तंज कसना शुरू कर देते हैं। ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश की राजनीति से सामने आया है।जहाँ पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को नाश्ता सर्व करते हुए ज्योतिराज सिंधिया का फोटो वायरल होने पर नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने बड़ा बयान दिया है। नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने कहा कि जब ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस में थे तो, वो श्रीमंत थे, लेकिन वहां पहुंचकर उन्हें केटरिंग का काम मिला है। उन्होंने कहा कि राजा-महाराजा से सीधे कार्यकर्ताओं की तरह परोसने पर मैं उन्हें धन्यवाद देता हूं।
दरअसल बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का 1 जून को मध्य प्रदेश आगमन हुआ था। इसी दौरान वे मध्यप्रदेश के जबलपुर में भारतीय जनता पार्टी के अनुसूचित जाति के कार्यकर्ता के घर उनसे मिलने पहुंचे थे। जहां पर उनके साथ केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इसके अलावा तमाम बीजेपी के वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित थे। उसी दौरान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के नाश्ता सर्व किया था। जिसका फोटो दो दिन बाद सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसी फ़ोटो को लेकर नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने ग्वालियर में मीडिया से चर्चा के दौरान 'सिंधिया' पर तंज कसते हुए कहा कि हमारे यहां बहुत श्रीमन थे, वहां पहुंचकर उन्हें कैटरिंग का काम मिला है। गोविंद सिंह के इस बयान के बाद अब मध्य प्रदेश की राजनीति गरमा गई है। ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक और भाजपा कार्यकर्ताओं ने नेता प्रतिपक्ष पर हमला शुरू कर दिया है।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |