Advertisement
मध्यप्रदेश से जिन प्रत्याशियों द्वारा राज्यसभा सदस्य के लिए नामांकन फार्म दाखिल किए गए थे। वे तीनों प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं। इसमें कांग्रेस से विवेक तन्खा, भाजपा से कविता पाटीदार और सुमित्रा वाल्मीकि का नाम शामिल हैं। इन तीनों ने ही दोनों पार्टियों से फार्म भरे थे। इनके विरोध में कोई खड़ा नहीं हुआ था। इस कारण इन्हें निर्विरोध निर्वाचित कर दिया गया है। इस खबर के आते ही दोनों दलों में उत्साह की लहर देखने को मिल रही है।राज्यसभा से खाली हुई तीनों सीटों के चुनाव आने वाली 10 तारीख को होने थे। लेकिन उससे पहले ही जिन उम्मीदवारों ने नामांकन फार्म भरे हैं। उनकी निर्विरोध जीत तय हो गई। क्योंकि खाली हुई तीनों सीटों पर एक पर कांग्रेस और दो पर भाजपा के उम्मीदवारों ने फार्म भरा था। चूंकि नामांकन फार्म भरने की अंतिम तिथि 31 मई थी। लेकिन तब तक किसी अन्य ने फार्म नहीं भरा , जिससे इनकी जीत निर्विरोध हो गई। एमपी में राज्यसभा की खाली हुई तीनों सीटों पर एक एक उम्मीदवार ने ही फार्म भरा था, जिसमें कांग्रेस से विवेक तन्खा और बीजेपी से कविता पाटीदार और सुमित्रा वाल्मीकि ने नामांकन पत्र दाखिल किया था। नामांकन की अंतिम तारीख तक किसी अन्य ने फार्म नहीं भरा था, इससे इन तीनों प्रत्याशियों को ही फायनल माना जा रहा था। शुक्रवार को इन्हीं तीनों प्रत्याशियों को निर्विरोध निर्वाचित कर दिया है।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |