Advertisement
कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है। पूर्व मंत्री ने मोहम्मद अली जिन्ना को जिन्ना साहब कहा और बोले "देश की आज़ादी में जिन्ना साहब का भी योगदान था"। सज्जन सिंह वर्मा ने यह बात मंदसौर में महंगाई और अघोषित बिजली कटौती के लिए चले रहे धरना प्रदर्शन में कार्यकर्ता को सम्बोधित करते हुए कहा। साथ में सज्जन सिंह वर्मा ने प्रधानमंत्री मोदी को लेकर विवादित बयान दिया। जिसपर बीजेपी सांसद सुधीर गुप्ता ने पलटवार किया है।
सज्जन सिंह वर्मा ने मंदसौर के गाँधी चौराहे पर चल रहे, धरना में कार्यकर्ता को सम्बोधित करते हुए कहा, हमारी कांग्रेस पार्टी का आज़ादी में सबसे ज्यादा योगदान था। हमारी पार्टी के नेताओ ने क़ुरबानी दी है। वर्मा ने कहा गाँधी ,नेहरू,सरदार वल्लभ भाई पटेल , और जिन्ना साहब का आज़ादी की लड़ाई में योगदान रहा है। वर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विवादित बयान देता हुआ कहा ये उल्लू आज़ादी की 75 वी वर्ष गठ मना रहा है। क्या इसके बाप दादा कभी आज़ादी की लड़ाई में गए है। बीजेपी सांसद सुधीर गुप्ता ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए बोले की जिन्ना को साहब बोलने वाले सिर्फ कांग्रेस के लोग हो सकते है। सुधीर गुप्ता ने कहा जिन्ना को साहब बोल रहे है, तो क्या बटवारा पहले बैठ कर ही कर लिया था।गुप्ता ने कांग्रेस पर तंज़ कस्ते हुआ कहा कांग्रेस के जो लोग राष्ट्र समझते थे , वो तो चले गए। कुछ और निकलने की तयारी में।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |