Advertisement
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लगातार एक्शन में नज़र आ रहे है। मुख्यमंत्री ने आज टीकमगढ़ की समीक्षा की, लेकिन वो विकास कार्यो में उपयोग हो रहे घटिया सामान को देख कर गुस्सा हो उठे | उन्होंने एमडी सहित अफसरों को की क्लास लगा डाली | साथ ही जिले में हो रहे विकास कार्यो की रिपोर्ट मांगी | मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विकास कार्यो में घटिया सामान के इस्तेमाल पर नाराज़गी जताई | उन्होंने एमडी जल निगम से कहा टीमकामगढ जिले में जो सामान उपयोग हो रहा है, उसकी जांच करे | मुख्यमंत्री ने कहा हमें जानकारी मिली है की विकास कार्यो में घटिया सामानो का इस्तेमाल हो रहा है | कंपनियों की पेमेंट तभी हो जब विकास कार्य पूरा हो जाये | जो कार्य लेट चल रहा है उसे जल्द से जल्द पूरा करे | यदि कोई माफिया गुंडा विकास कार्यों मे दादागिरी करता है तो उस पर तुरंत कार्यवाही कि जाये |
ऊर्जा साक्षरता मिशन , बिजली आपूर्ति और बिली बिल माफ़ी योजन पर शिवराज सिंह ने कहा हम ऊर्जा साक्षरता मिशन भी चलएंगे,और 22,500 करोड़ रूपए बिजली सब्सिडी पर खर्च कर रहे है। यदि उपकरण का उपयोग न हो तो उसे न चलए | आपके इस कदम से 4000 करोड़ रूपए बचेंगे , जिसे हम दूसरे विकास कार्यो में उपयोग करेंगे | मुख्यमंत्री ने कहा मैं कलेक्टर को निर्देश देता हूँ की ,बिजली बिल माफ़ी कैंप में जनप्रतिनिधियों को शामिल करे। आगे से जितने भी बिजली बिल राहत के कैंप लगें लोगो को उसमें आमंत्रित करे | मुख्यमंत्री ने कहा हमारा कर्तव्य है की हम जनता की सेवा करे | मै किसी भी कार्य में लापरवाही नहीं चाहता हूँ। सभी अधिकारियो को निर्देश है की जनता की सेवा करे और उनके साथ कदम से कदम मिला कर चले
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |