Advertisement
obc पर फैसला आने के बाद मध्यप्रदेश में चुनावी माहौल गरम हो चुकी है। होने वाले निकाय चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस दोनों अपनी वोट बैंक बना रहे है | वही कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ आज आदिवासियों विधायकों की बैठक बुलाई है। जिसमें होने वाले निकाय चुनाव का एजेंडा तय होगा | आज की बैठक में कमलनाथ आदिवासियों के वोट पर बात करेंगे और विधायकों के साथ वन-टू-वन चर्चा करेंगे | अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां तैयारी कर रही है। हम आप को बता दे की राज्य में 43 आदिवासियों के समहू है | जिस की आबादी कुल 2 करोड़ से ज्यादा है | यदि आदिवासियों के वोट पर नज़र डालें तो 230 सीट में से 84 सीटों पर उनका प्रभाव है | मध्यप्रदेश में 2018 के विधान सभा चुनाव में आदिवासियों के वजह से कांग्रेस सत्ता में आयी थी | इसी वजह से कोंग्रस का अपनी वोट बैंक बचाने के लिए आदिवासियों पर ज्यादा ध्यान दे रही है |कांग्रेस विधायक दल की बैठक में आज चुनावी रणनीति पर मंथन होगा, साथ ही obc वर्ग को 27 प्रतिशत प्रत्यासी उतारे जाने पर भी फैसला होगा |
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |