Advertisement
कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक पटेल ने नाराज़गी के चलते इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने नाराज़गी जताते हुए कहा की जो हाल राजस्थान में सचिन पायलट का हुआ,वैसा ही कुछ गुजरात में दोहराने की कोशिश की जा रही है। हार्दिक ने कहा की राहुल ने मुझे मैसेज कर नाराज़गी की वजह पूछी लेकिन उसके बाद उनका कोई रिप्लाई नहीं आया। मुझे उम्मीद थी की चिंतन शिविर के बाद सब ठीक हो जाएगा पर ऐसा कुछ नहीं हुआ।आपको बता दे की 13-15 मई तक उदयपुर में कांग्रेस ने चिंतन शिविर आयोजित किया था। जिसके लिए हार्दिक को भी न्योता मिला था, लेकिन हार्दिक चिंतन शिविर में शामिल नहीं हुए।
हार्दिक पटेल ने अपने ट्विटर ,टेलीग्राम और इंस्टाग्राम के बायो से भी कांग्रेस का नाम हटा दिया है। कहा जा रहा है की हार्दिक पटेल बीजेपी में जा सकते है।कुछ दिनों पहले हे उन्होंने राम मंदिर निर्माण और धारा 370 की भी तारीफ की थी। उन्होंने कहा था ,बीजेपी दुश्मन है पर उनकी तारीफ़ के बिना राजनीती कैसे चलेगी । गुजरात में 6 महीने बाद विधानसभा चुनाव होने वाले है। सूत्रों के मुताबिक वे अगले महीने भारतीय जनता पार्टी का हाथ थाम सकते हैं।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |